Himachal Pradesh News शाखा डाकपाल झड़ग को श्रेष्ठ कार्यों के लिए किया गया
रिपोर्टर ओमप्रकाश शर्मा शिमला हिमाचल प्रदेश
शिमला:- शाखा डाकपाल झड़ग को श्रेष्ठ कार्यों के लिए किया गया सम्मानित जिला शिमला के अंतर्गत शाखा डाकघर झडग में कार्यरत शाखा डाकपाल लोकेंद्र सारटा को श्रेष्ठ कार्य के लिए प्रवर अधीक्षक डाक शिमला मंडल श्री विकास नेगी जी के द्वारा सम्मानित किया गया। लोकेंद्र सारटा ने इस सामान के लिए प्रवर अधीक्षक डाकघर शिमला मंडल का दिल की गहराइयों से धन्यवाद भी किया। लोकेंद्र सारटा का कहना है कि मै इसका श्रेय अपने शाखा डाकघर के अंतर्गत तीनों पंचायतों के लोगों को देता हु। बता दें कि आज के बदलते परिवेश में भी लोगों का विश्वास डाकघर पर कायम है। डाकघर में कार्यरत कर्मचारी पूरी कर्तव्य निष्ठा एवं ईमानदारी से घर द्वार पर आम जनों को डाकघर की सभी सुविधाएं प्रदान करते आ रहे हैं।लोकेन्द्र सारटा नेSDI रोहडु नरेश मीणा वह दोनों डाक पर्यवेक्षकों का भी सहयोग एवं मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद किया। ओम प्रकाश शर्मा इंडियन क्राइम न्यूज़ शिमला।