बिहारब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News गिद्धौर जमुई। स्वास्थ्य सेवाओं और सामाजिक सरोकारों में लगभग 4 दशकों से समर्पित लाइफ हेल्थ मेडिकल यूनिट का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम शनिवार को मनाया गया।

रिपोर्टर गुड्डू कुमार जमुई बिहार

जमुई :- इस अवसर पर पूजा कार्यक्रम आयोजित हुआ।इस अवसर पर लाइफ हेल्थ मेडिकल यूनिट के प्रबंध निदेशक सुशांत साईं सुंदरम ने बताया कि वर्ष 1985 में शरद पूर्णिमा के दिन ही इसकी स्थापना डॉ. प्रफुल्ल कुमार सिन्हा द्वारा की गई थी। तब गिद्धौर राज रियासत के कुंवर राज राजेश्वर प्रसाद सिंह चंदेल के कर कमलों द्वारा इसका उद्घाटन किया गया था। जिसमें स्व. डॉ. सच्चिदानंद प्रसाद सिंह, डॉ. एस. एन. झा सहित जिले के कई गणमान्य एवं स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के हस्तियों ने उपस्थिति दर्ज कराई थी। तब से अनवरत यहां स्वास्थ्य और सामाजिक सरोकारों के सेवा कार्य निर्बाध रूप से जारी है।सुशांत ने बताया कि प्रतिवर्ष शरद पूर्णिमा के अवसर पर लाइफ हेल्थ मेडिकल यूनिट का वार्षिकोत्सव समारोह पूजन कार्यक्रम आयोजित कर मनाया जाता है। पूजा संपन्न कराने में विद्वान पंडित वेदानंद पांडेय का योगदान रहा।वहीं इस मौके पर लाइफ हेल्थ मेडिकल यूनिट की ज्वाइंट डायरेक्टर मोनालिसा भारती, शिव प्रसाद रावत, विकास कुमार, सोनू कुमार, अजय कुमार, महंत गणेश राय, विनोद शर्मा, शंकर रावत, गुंजन कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button