बिहारब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News बिहार में बेखौफ हो चुके बालू माफिया खनन विभाग और और पुलिस टीम को अपना निशाना बना रहे हैं

रिपोर्ट संतोष कुमार श्रीवास्तव मोहनियां बिहार

मोहनियां :-ताजा मामला औरंगाबाद से सामने आया है, जहां बालू माफिया में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। इस दौरान बालू माफिया ने पुलिस टीम में शामिल में शामिल एक सिपाही को रौंद मौत के घाट उतार दिया। घटना बड़ेम ओपी क्षेत्र कांस्टेबल की पहचान रामराज मेहता के रूप में हुई बताया जा रहा है कि बड़ेम ओपी के दरोगा राजेश कुमार को अवध बालू को लेकर गुप्त सूचना मिली थी बालू माफिया की गिरफ्तारी के लिए ओपी अध्यक्ष ने एनटीपीसी थाने में से मदद मांगी थी जिसके बाद एनटीपीसी थाने की पुलिस टीम छापेमारी करने पहुंची थी बडेम ओपी और एनटीपीसी खाने की पुलिस टीम संयूत हैप्पी मैरी कर रही थी तभी अवध बालू लगा ट्रैक्टर को लेकर एक ड्राइवर भगत दिखाया गया भागने के दौरान ट्रैक्टर चला के ने होमगार्ड जवान रामराज मेहता को ढूंढ डाला पुलिस टीम ने आनन-फानन मैं घायल जवान को इलाज के लिए एनटीपीसी अस्पताल में जहां डॉक्टर ने उसे मुठ घोषित कर दिया फिलहाल आरोपी को तलाश में छापेमारी कर रही है

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button