Madhya Pradesh News प्रिंसिपल जिला न्यायाधीश रेणुका कंचन ने चीफ लीगल एण्ड डिफेंस काउंसिल के कार्यालय का किया शुभारंभ

ब्यूरो चीफ दीवान सिंह दमोह मध्य प्रदेश
दमोह प्रिंसिपल जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष रेणुका कंचन ने आज जिला न्यायालय परिसर में चीफ लीगल एण्ड डिफेंस काउंसिल के कार्यालय का फीता काटकर एवं मॉ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। प्रिंसिपल जिला न्यायाधीश रेणुका कंचन ने कहा इसका फायदा यह होगा की समाज के जो वंचित वर्ग है, जो खुद की पैरवी नही कर सकते है, शासन के द्वारा उनकी पैरवी के लिए यहां पर डिफेंस कॉउंसिल सिस्टम बनाया गया है। पहली बार एक नया प्रयास किया जा रहा है। यहां पर कुछ नियुक्ति हुई है जिनमें एक चीफ, दो असिस्टेंट और तीन डिप्टी कॉउंसल रखे गये है, जो लोगों की मदद करेंगे, उनकी पैरवी करेंगे, क्रिमिनल केसेस में और उन्हें नि:शुल्क विधिक सहायता प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा जो आर्थिक रूप से कमजोर है, यह उनके लिए बहुत ही अच्छा सिस्टम है, जो इसका फायदा उठाना चाहे, वो यहां पर आकर फायदा ले सकते है।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दमोह अम्बुज पाण्डेय ने बताया कि म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देश पर कुछ समय पूर्व लीगल एड डिफेंस काउंसिल हेतु चीफ, डिप्टी चीफ व असिस्टेंट पद हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये थे, जिसमें चयन समिति द्वारा चीफ पद हेतु मनीष नगाईच, डिप्टी चीफ पद हेतु श्रीमती प्रेक्षा पाठक एवं मदन जैन एवं असिस्टेंट पद हेतु सुश्री रिचा त्रिपाठी, सुश्री शिवानी पाराशर, सुश्री तुहीना मजूमदार का चयन किया गया था, इस प्रणाली के अंतर्गत अंतर्गत चयनित अधिवक्ता अपना पूर्ण समय विधिक सेवा के कार्यों में लगाएंगे जिससे पक्षकारों को गुणवत्तापूर्ण विधिक सहायता प्राप्त हो सकेगी। इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश श्री शरत चंद्र सक्सेना, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्री अंजनी नंदन जोशी, जिला न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दमोह श्री अम्बुज पाण्डेय, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्री जितेन्द्र नारायण सिंह, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री रजनीश चौरसिया, उपाध्यक्ष अधिवक्ता संघ श्री मुकेश पाण्डेय, चीफ लीगल एड डिफेंस अधिवक्ता श्री मनीष नगाईच, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल श्रीमती प्रेक्षा पाठक एवं श्री मदन जैन,असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल सुश्री रिचा त्रिपाठी सहित समस्त न्यायाधीश एवम् अधिवक्तागण उपस्थित रहे।