Madhya Pradesh News जतारा में सबसे पहले वोट दो के संदेश के साथ चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान

रिपोर्टर मुहम्मद ख्वाजा टीकमगढ़ मध्यप्रदेश
शासकीय महाविद्यालय जतारा में आगामी विधानसभा निर्वाचन-2023 अंतर्गत महाविद्यालय के ईएलसी ईएलसी (इलेक्टरल लिटरेसी क्लब) के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत छात्र-छात्राओं के बीच विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। यह भाषण, निबंध लेखन, रंगोली, मेहंदी, वॉल पेंटिंग एवं पोस्टर निर्माण प्राचार्य डॉ रमेश अहिरवार के मार्गदर्शन एवं एनएसएस प्रभारी के नेतृत्व में आयोजित की गई। एनएसएस प्रभारी एवं मतदाता जागरूकता प्रभारी श्री जयेंद्र कुमार चंद्रवार ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों को मतदान निष्पक्ष, स्वतंत्र,निर्भीक एवं जरूर करने के लिए प्रेरित किया गया एवं नारों के माध्यम से भी सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो तथा बूढ़े हो या जवान सभी करें मतदान का संदेश दिया गया। इन प्रतियोगिताओं के सफल संचालन में डॉ मृदुला स्वर्णकार, डॉ लीना कुलथीया, डॉ राजेश पांडे, डॉ सविता जैन, श्री विजय शुक्ला, डॉ ईश्वर प्रसाद दुबे, डॉ सविता जैन, श्रीमती पूर्णिमा देवलिया, डॉ अनुरोध चढ़ार का सहयोग रहा एवं विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर इस अभियान में भाग लिया। मतदाता जागरूकता सह प्रभारी श्री फूलचंद अहिरवार ने सभी को इस अभियान में शामिल होने हेतु धन्यवाद दिया एवं विद्यार्थियों को फल वितरित किये गये।।