Madhya Pradesh News गौधुली वृद्धाश्रम में मनाया राष्ट्रीय एकता दिवस सर्वोदय अहिंसा के साथ जैन बंधुओं ने किया फल वितरण एवं पौधारोपण

रिपोर्टर दीपक गाडरे छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश
छिंदवाड़ा सकल जैन समाज के साथ अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन एवं सर्वोदय अहिंसा के जिनशासन सेवक अहिंसा प्रेमी विविध अनुष्ठानों के साथ आगामी कार्तिक कृष्ण अमावस्या 13 नवंबर को अहिंसा के प्रणेता एवं जियो और जीने दो के उदघोषक वर्तमान शासन नायक 1008 तीर्थंकर महावीर भगवान का 2550 वां निर्वाण महोत्सव मनावेगा। श्री वीर प्रभु के निर्वाण महोत्सव की मंगल बेला एवं राष्ट्रीय एकता दिवस की खुशी में सामाजिक संस्था सर्वोदय अहिंसा के साथ जैन बंधुओं ने 31 अक्टूबर को धर्म नगरी छिंदवाडा के गौधुली वृद्धाश्रम में उत्सव मनाकर विश्व बंधुत्व के साथ सर्वोदय अहिंसा की पवित्र भावना पूर्वक भारत की एकता एवं अखंडता की शपथ ली। इस अवसर पर सर्वोदय अहिंसा के प्रदेश संयोजक दीपक राज जैन, ऋषभ जैन, श्रीमती राजकुमारी जैन, संगीता जैन, रिद्धिमा जैन, मास्टर आराध्य जैन एवं कुमारी आराध्या जैन ने सभी बुजुर्गों सहित उनकी सेवा में सलग्न सभी देवादारों को फल, मिष्ठान एवं बिस्किट के पैकेट का वितरण कर पौधारोपण किया। आयोजन के दौरान अहिंसा प्रेमियों ने सभी बुजुर्गों के स्वास्थ लाभ की मंगल कामना के साथ उनके चरण स्पर्श कर श्री वीर प्रभु के 2550 वें निर्वाण महोत्सव एवं राष्ट्रीय एकता दिवस की मंगलकारी शुभकामनाएं दीं।