Madhya Pradesh News माता-पिता का आशीर्वाद ले सादगी से भरा आप प्रत्याशी अमित भटनागर ने नामांकन फॉर्म

ब्यूरो चीफ राजू जोशी महाराज छतरपुर मध्य प्रदेश
श्री अमित भटनागर को मिल रहा है इस बार काफी जैन समर्थन क्योंकि उन्होंनेनिस्वार्थ भाव से सालों से. जनता का सहयोग कर रहे हैं और उनका भला चाह रहे हैं ,इस बार जनता ने भी मन बना लिया है लोकलऔर लोकल में अमित भटनागर जी यही कारण हे पार्टी के वरिष्ठ नेता उन्हें भरपूर सपोर्ट कर रहे हैं यही कारण है कि पिछले दिनों पंजाब के मुख्यमंत्री उनके समर्थन में उतरीऔर उन्हें अपना भाषण दियाऔर क्षेत्र की जनता को आश्वासन दियाकी आम आदमी जो कहती है वह करती है,इस बार उन्हें भारी जानसमर्थन भी मिल रहा है ,आम आदमी के प्रत्याशी श्री अमित भटनागरकी छविबहुत हीलोगों को पसंद आ रही हैक्योंकि उन्होंने शुरू सेजनता के हितों कोजाना हैक्योंकि वह यहां से क्षेत्रीय नेता हैऔर यहां की मूलभूत सुविधाओं के बारे में भली खूबी जानते हैं इस बार कांटे की टक्कर रहेगी,जीस दिन पंजाब के मुख्यमंत्री का बिजावर में आगमन हुआउसे दिन 20000 लोग काम से कम मौजूद थे इससे स्पष्ट हो गया है उनकी जीत पक्की हैऔर परिवर्तन भी जरूरी है जनता ने है जान लिया है
बिजावर, छतरपुर // जनता की समस्याओं के लिए संघर्ष करने वाले आम आदमी पार्टी के बिजावर विधानसभा 52 से प्रत्याशी अमित भटनागर ने आज अपना नामांकन फॉर्म भरा. उनके पिताजी एक रिटायर्ड शिक्षक हैं व माताजी ग्रहणी है जिनका आशीर्वाद लेते हुए अमित भटनागर ने अपना नामांकन फार्म बड़ी सादगी के साथ भरा. अमित भटनागर जनता की समस्याओं पर संघर्ष करने वाले एक जमीनी नेता है के लिए भाई आदिवासी व किसानों में अच्छी पकड़ रखते हैं.