Haryana News जीवन में विज़ुअल आर्ट और हस्त कला का बहुत महत्व है डॉ पूर्ण प्रभा
राजकीय महाविद्यालय नारनौल में करवा चौथ के अवसर पर मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन
रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण
महाविद्यालय की महिला प्रकोष्ठ द्वारा किया गया प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय महाविद्यालय नारनौल में महिला प्रकोष्ठ द्वारा करवा- चौथ के अवसर पर मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ पूर्ण प्रभा द्वारा किया गया। उन्होंने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए जीवन में हस्तकला का महत्व बताया। मेहंदी प्रतियोगिता में 50 छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। महिला प्रकोष्ठ अधिकारी डॉ पलक के नेतृत्व में इस कार्यक्रम का संचालन किया गया l निर्णायक मंडल में डॉ प्रियंका, डॉ कविता एवं डा गीता रहे, जिन्होंने बताया कि प्रथम स्थान पर पूजा द्वितीय स्थान पर शीतल तृतीय स्थान पर गुनगुन , सांत्वना पुरस्कार के लिए रुपवंती व निधि का चयन किया गया l
पब्लिक रिलेशन ऑफिसर डॉ चंद्रमोहन ने बताया कि सभी विजेताओं को सर्टिफिकेट और कैश प्राइज देकर पुरस्कृत किया गया साथ ही साथ महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव पर इन विजेताओं को पुरस्कृत और सम्मानित किया जायेगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महिला प्रकोष्ठ साथी सदस्य डॉ गीता रानी, डॉ कीर्ति ,डॉ मनप्रीत ,डॉ संजीता , डॉ सोमलता आदि शामिल हुए।