Madhya Pradesh News पुरस्कार वितरण के साथ सम्पन्न हुआ 26 वां आध्यात्मिक शिक्षण शिविर
छिंदवाड़ा सहित पूरे देश से सम्मिलित हुए जैन विद्धान एवं श्रावक - श्राविकाएं

रिपोर्टर दीपक गाडरे छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश
छिंदवाड़ा अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन की स्थापना के साथ भारत सहित सम्पूर्ण विश्व में शासन नायक 1008 तीर्थंकर महावीर भगवान के सर्वोदय तीर्थ को जन जन तक पंहुचा कर जैन दर्शन के प्रचार प्रसार के मुख्य उद्देश्य से युवाओं में तत्वज्ञान की अलख जगाने वाली जैन समाज की अग्रणी संस्था ज्ञान तीर्थ पंडित टोडरमल स्मारक जयपुर में पंडित टोडरमल सर्वोदय ट्रस्ट द्वारा आठ दिवसीय 26 वां आध्यात्मिक शिक्षण शिविर का विधिव उपलब्धियों सहित पुरस्कार वितरण के साथ साआनंद संपन्न हुआ। जिसमे छिंदवाड़ा सहित पूरे देश से विद्वतगण एवं जिनशासन सेवकों ने हिस्सा लिया।
फेडरेशन के प्रांतीय मिडिया प्रभारी दीपक राज जैन ने बताया कि रविवार को देर रात्रि तक चले समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण की अध्यक्षता सुशीलकुमार गोदीका जयपुर ने की जिनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में सुमेरचन्द बैलोकर, गजपंथा उपस्थित रहे साथ ही श्रीमती कमला भारिल्ल व श्रीमती गुणमाला भारिल्ल के अतिरिक्त विद्वत्वर्ग में कमलचन्द जैन, पिड़ावा; डॉ. शुद्धात्मप्रभा टड़या, डॉ. दीपक शास्त्री, डॉ. तपिश शास्त्री, अमित शास्त्री, अभिनय शास्त्री, सर्वज्ञ भारिल्ल शास्त्री आदि मंचासीन थे। इस अवसर पर परमात्मप्रकाश भारिल्ल, डॉ. शान्तिकुमार पाटील, डॉ. शुद्धात्मप्रकाश भारिल्ल का विशेष उद्बोधन प्राप्त हुआ। अध्यापकों में पण्डित पवित्र शास्त्री आगरा एवं विद्यार्थियों में जयपुर से अविरल जैन व वर्शिल जैन, कोटा से संभव जैन एवं उदयपुर से साक्षी खडसे ने अपने अनुभवों को साझा किया। शिविर में पढ़ाये गये 20 विषयों की परीक्षाएँ ली गईं, जिसमें शास्त्री महाविद्यालयों के कुल 320 विद्यार्थिओं ने 5 -5 विषयों की परीक्षाएँ दीं। इस प्रकार कुल 1600 उत्तर पुस्तिकाएं की जाँच की गई। मात्र 10 घण्टे की अल्पावधि में उत्तर पुस्तिकाओं की जाँच कर रिजल्ट तैयार किया गया एवं सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया एवं महाविद्यालय की प्रत्येक कक्षा से श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले विद्याथियों को नगद पुरस्कार राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इन्होंने पाया विशिष्ट स्थान –
पंडित पीयूष शास्त्री ने बताया कि उपाध्याय कनिष्ठ में जयपुर से सम्यक जैन व अर्हम् जैन, उदयपुर से सृष्टि जैन व शुभी जैन, कोटा से अभिषेक उपाध्ये एवं बाँसवाडा से सम्यक् बैलोकर ने; उपाध्याय वरिष्ठ में जयपुर से निवेश जैन व आर्जव जैन, उदयपुर से लब्धि जैन व समृद्धि करेवाल एवं कोटा से सार्थक जैन ने शास्त्री प्रथम वर्ष में जयपुर से आर्जव जैन व आदि जैन, उदयपुर से वंशिका जैन व छवि जैन, कोटा से आराध्य जैन ने ; शास्त्री द्वितीय- तृतीय वर्ष में जयपुर से अंकित जैन, अशेष जैन, हर्ष जैन व मोहित जैन, उदयपुर से अनुष्का जैन व प्रेक्षा जैन, कोटा से मुदित पाटनी व संभव जैन ने, ज्ञानोदय से हर्षित जैन ने क्रमश: प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किये।