Madhya Pradesh News 108 के ड्राइवर ने की प्रिवेट एम्बुलेंस के ड्राइवरो से दादागिरि और बिना ई,डी पुरूप के उठाया केस

रिपोर्टर अज़मत उल्ला शहडोल मध्यप्रदेश
शहडोल मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल शहडोल मे एक डिलेवरी पेसेंट ने 108 के ड्राइवर को कॉल कर के बुलाया और बताया कि 108 मुझे जिला डिंडोरी गाव राजेंदग्राम से छोड़ने आई थी तभी 108 के ड्राइवर ने मुझे अपना मोबाईल नम्बर दिया था और कहा था । कि जब यहा से डिस्चार्ज मिले तो मुझे कॉल कर लेना डिलेवरी के डिस्चार्ज के बाद कॉल करने पर जिला डिंडोरी से 108 खाली गाड़ी बिना 𝙸,𝚍 के जिला शहडोल मेडिकल कॉलगे आ गई । वाही खड़ी प्रिवेट एम्बुलेंस के ड्राइवरो ने जब 108 के ड्राइवर से पूछा तो उसने कहा कि मेरे घर का पेसेंट है । प्रिवेट एम्बुलेंस के ड्राइवरो ने जब ई,डी मांगी कि 𝚒,𝚍 लिया है तो उसने बोला मुझे ई,डी नहीं मिल रही है तभी प्रिवेट एम्बुलेंस ड्राइवरो ने 108 के डिस्टिक मैनेजर से बात किया तो 108 के डिस्टिक मैनेजर ने केस लेकर जाने से मना करदिया कि दो जिला पर कर के गाड़ी नहीं जाएगी । पर 108 के ड्राइवार ने जबर जस्ती पेसेंट को अपनी गाड़ी मे बैठा कर जिला डिंडोरी ले गया । और बोला जिसको जो करना है कर लेना । ऐसे 108 के ड्राइवर अपनी गाइड लाइन का नियम का उलघ्न करते है ऐसे ड्राइवरो को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए जो नियम और कानून का उलघ्न कर रहे है । इसमे डिंडोरी जिला डिस्टिक मैनेजर को जानकारी प्राप्त है । डिंडोरी जिला डिस्टिक मैनेजर को अपने 108 के जननी ड्राइवरो पर कार्यवाही करनी चाहिए।




Subscribe to my channel