Madhya Pradesh News थाना धीरपुरा, थाना थरेट और थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा 18 लोगों को ताश पत्तों से रुपए का दाव लगाकर जुआ खेलते पकडा।

रिपोर्टर मेघ सिंह राजपूत दतिया मध्य प्रदेश
जुआरियों के कब्जे 16,210/- रुपए नगदी रकम जप्त कर प्रकरण पंजीबद्ध किया
दतिया //आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के दृष्टिगत रखते हुए जिला दतिया में पुलिस अधीक्षक0प्रदीप शर्मा (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील शिवहरे द्वारा लगातार जिले में जुआरी, सटोरियों की धरपकड़ व उन पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में एसडीओपी सेंवढा, एसडीओपी दतिया प्रियंका मिश्र के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाइन, थाना प्रभारी थरेट और थाना प्रभारी धीरपुरा ने अपनी पुलिस टीम के साथ दिनांक 29.10.2023 को मुखबिर सूचना पर जुआ के अड्डों पर दविश देकर ताश के पत्तों पर रुपए पैसों से दाव लगा जुआ खेल खेल रहे हैं 18 लोगों को गिरफ्तार किया, जुआरियों के कब्जे से कुल नगदी 16,210/- रुपए एवं ताश की गड्डी जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया।lथाना सिविल लाइन पुलिस ने कमली पाल के खेत झिरकाबाग में दबिश देकर 4 जुआरियों को पकड़कर 11,800/- रुपए जप्त किए ।llथाना थरेट पुलिस द्वारा देगुंवा मोजा में दबिश देकर 10 जुआरियों को पकड़कर 3,150/- रुपए जप्त किए।