Madhya Pradesh News 45 लाख मेहरा समाज की प्रतिनिधि संस्था मेहरा समाज महासंघ का राष्ट्रीय वार्षिक अधिवेशन एवं सम्मान समारोह भोपाल में हुआ संपन्न

रिपोर्टर हीरालाल डेहरिया सिवनी मध्यप्रदेश
मेहरा समाज महासंघ के राष्ट्रीय वार्षिक अधिवेशन, रविवार, 29 अक्टूबर 2023 में विभिन्न प्रांतों, जिलों, तहसीलों से उपस्थित हुए पदाधिकारियों, वरिष्ठजनों, माताओं बहनों और युवा साथियों का हार्दिक धन्यवाद आभार! कार्यक्रम का शुभारंभ मंचस्थ पदाधिकारियों ने बाबा साहेब डा अम्बेडकर जी को पुष्प अर्पित करते हुए दीप प्रज्ज्वलित कर मेहरा गान के साथ किया। हमारे सभी जिला मुख्यालयों से आए पदाधिकारियों ने बड़ी संजीदगी से अपनी बात रखी और सभी ने मेहरा समाज को सुदृढ़, रोजगार परक, उच्च शिक्षित और आत्मनिर्भर करने का संकल्प लिया। राजनैतिक रूप से अपनी उपस्थिति को प्रांतीय और राष्ट्रीय स्तर पर दर्ज करवाने के लिए हर संभव प्रयास करने पर अपनी सहमति दी। मेहरा समाज महासंघ परिवार कृत संकल्पित है मेहरा समाज के सर्वांगीण विकास के लिए और इसमें बेहतरीन कार्य का समन्वय करते हुए हमारे वरिष्ठ जिलाध्यक्ष और राष्ट्रीय कार्यालय मंत्री इंजीनियर श्री एन के दास जी, डॉ श्रीराम निवारिया जी होशंगाबाद और इनके कदमों से कदम मिलाकर चलती हुई हमारे युवा पीढ़ी के *श्री रामस्वरूप डेहरिया सिवनी, श्री विनोद मेहरा जी नरसिंहपुर, एडवोकेट श्री बलदास डेहरिया जी छिंदवाड़ा, श्री कोमल प्रसाद मेहरा जी, सीहोर ने अपने व्यक्तित्व और महत्वपूर्ण सुझाव देकर कार्यक्रम को सुशोभित किया। mआदरणीय सुश्री कमला डेहरिया जी राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ के कुशल नेतृत्व में हमारी बहनें भी कहीं पीछे नहीं रहीं और उन्होंने भी हम भाइयों को मेहरा समाज हित में सहर्ष कार्य करने और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। सर्वश्रेष्ठ महिला कार्यकारिणी जबलपुर की महिला अध्यक्ष श्रीमती अंजू डेहरिया जी ने बहनों के उत्तम भविष्य और व्यावसायिक सोच के साथ महिला अधिकारों के लिए भी वृहद कार्य योजना प्रस्तुत की। भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष इंजीनियर श्री एन के दास जी ने हर जिले में मेहरा समाज महासंघ का भवन निर्मित कर उसे प्रशिक्षण केन्द्र के रूप में विकसित करने की शपथ ली। नर्मदापुरम के जिलाध्यक्ष डॉ श्री राम निवारिया जी ने भवन निर्माण हेतु 1 एकड़ भूमि मेहरा समाज महासंघ को देने की घोषणा की। राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री खेमराज झारिया जी ने समाज उत्थान के लिए राजनीतिक की चाबी हासिल करने पर जोर दिया और समाज को राजनीतिक में आगे आकर हिस्सा लेकर आगे बढ़ने की बात कही।
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आर के मेहरा जी ने अपने उद्बोधन में मेहरा समाज महासंघ के सभी प्रकोष्ठों के राष्ट्रीय अध्यक्षों, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्षगणों को अपने अपने क्षेत्रों में मेहरा समाज हितार्थ कार्य योजना बनाने और उस पर काम करने आदेशित किया। राष्ट्रीय महासचिव श्री सुभाष डेहरिया ने मेहरा समाज महासंघ की विशिष्ट उपलब्धियों सहित भविष्य में मेहरा समाज महासंघ की विशिष्ट योजनाओं पर कार्य करने की बात कही। जहां एक ओर मेहरा समाज महासंघ का अपनी स्वामित्व की भूमि पर भवन बनकर लगभग तैयार है, उसे मेहरा समाज की बहन बेटियों, बेरोजगार युवाओं के लिए प्रशिक्षण केन्द्र के रूप में विकसित करने। संगीत एकेडमी, खेल एकेडमी के माध्यम से समाज में छुपी प्रतिभाओं को उभारने हेतु कार्य करने की सलाह दी। और समस्त पदाधिकारियों को पद के अनुरूप जिम्मेदारी से समाज हित में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने की सलाह दी। राष्ट्रीय अध्यक्ष उच्च शिक्षा एवं मार्गदर्शन प्रकोष्ठ, कुलपति प्रो श्री खेमसिंह डेहरिया जी, पं अटल बिहारी वाजपेई हिंदी विश्वविद्यालय, भोपाल और सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर श्री सुनील डेहरिया जी ने हर महीने समाज की प्रतिभाओं के लिए आनलाइन/आफलाइन सेमीनार करने की बात कही। राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ श्री बी एल डेहरिया जी ने संविधान जागरूकता अभियान चलाने की बात कही। इसके साथ ही मेहरा समाज महासंघ की त्रैमासिक पत्रिका स्मिता दर्पण को सर्वश्रेष्ठ बनाने और उसे समाज के हर वर्ग के लिए उपयोगी बनाने पर सम्पादक के रूप में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने कहा। जानकारी देते हुए भोपाल कार्यकारिणी सचिव श्री निर्भय मेहरा, और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री मदनलाल मेहरा जी ने बताया कि वरिष्ठ समाजसेवी श्री सी एस संकुले जी और राष्ट्रीय कार्यकारिणी संरक्षक श्री एम सी किशोरे जी की उपस्थिति ने कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की । सरल शब्दों में कहें तो राष्ट्रीय अधिवेशन में सभी पदाधिकारियों ने अपना बेहतर योगदान देकर अभूतपूर्व कार्य करने की अपनी इच्छा जताई। अधिवेशन का आयोजन शानदार और सारगर्भित रहा। उपस्थित पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र और सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया। भोपाल कार्यकारिणी की शानदार आत्मीयता और प्रबंधन काबिले तारीफ रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन राष्ट्रीय महासचिव श्री सुभाष डेहरिया और आभार प्रदर्शन राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष श्री बसंत सोने जी ने किया।