Madhya Pradesh News थरेट पुलिस व्दारा बड़ी कार्यवाही 24 घंटे के अंदर पकड़ा हत्या का आरोपी ।।

रिपोर्टर मेघ सिंह राजपूत दतिया मध्य प्रदेश
दतिया फरियादी व्रजमोहन पुत्र गोटीराम राठौर उम्र 50 साल नि0 चीना ने रिपोर्ट किया कि पैसे के लेन-देन के ऊपर नरेश राठौर पुत्र मनसुख राठौर ने उसके लडके रविन्द्र पुत्र व्रजमोहन राठौर उम्र 23 साल नि0 चीना की शाम करीबन 18.00 बजे कट्टा से गोली मारकर हत्या कर दी । उक्त रिपोर्ट पर से थाना थरेट पर अपराध क्रमांक 237/23 धारा 302 ताहि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । गंभीर अपराध में त्वरित गिरफ्तारी अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक दतिया प्रदीप शर्मा के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील शिवहरे के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी अखिलेश पुरी गोस्वामी अनुभाग सेवढा के मार्गदर्शन मे थाना थरेट पुलिस के व्दारा उक्त घटना का फरार आरोपी नरेश राठौर पुत्र मनसुख राटौर नि0 चीना को आरोपी की कोठी चीना दिगुवां के हार से गिरफ्तार किया गया । lउक्त कार्यवाही में – उनि भास्कर शर्मा थाना प्रभारी थरेट , कार्य. उनि हरेन्द्र भदौरिया, सउनि प्रेमसिह इन्दौरिया, सउनि सभापति सिह भदौरिया, सउनि राकेश कुमार, प्र0आर0 377 गजेन्द्र यादव, प्र0आर0 164 रामजीशऱण शुक्ला, आर0 205 राजपाल गुर्जर, आर0 756 अशोक कुमार, आर0 341 उपेन्द्र कुमार चौरसिया, आर0 842 संदीप कौरव सेनिक 90 अजय यादव की सरहानी भूमिका रही ।