Madhya Pradesh News पुलिस प्रशासन सख्त :- नगर क्षेत्र में लगातार वाहन चेकिंग, विश्वास पर्चियों का वितरण

रिपोर्टर मुहम्मद ख्वाजा टीकमगढ़ मध्यप्रदेश
पलेरा आगामी 17 नवंबर को होने वाले मतदान के दौरान यदि किसी मतदाता को मतदान के लिए कोई प्रलोभन या कोई दबाव या धमकी दी जाती है, तो वह मतदाता पुलिस अधिकारियों से सीधे फोन पर शिकायत दर्ज करा सकता है। मतदान के लिए निष्पक्ष मतदान करने तथा तथा निडर होकर मतदान करने के लिए पुलिस थाना पलेरा द्वारा नगरीय क्षेत्र एवं ग्रामों में जाकर विश्वास पर्ची का वितरण किया जा रहा है। इस पर्ची में सभी अधिकारियों के नंबर दिए गए हैं , जिस पर मतदाता सीधे शिकायत दर्ज करा सकते हैं। थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि प्रशासन द्वारा निष्पक्ष मतदान के लिए कृत संकल्प है। वह मतदाताओं की सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर है। क्षेत्र के मतदाता निडर होकर मतदान करें। प्रलोभन या धमकी से डरे नहीं, शिकायत दर्ज कराएं। इसके साथ ही पुलिस के द्वारा नगर के प्रमुख चेकिंग प्वाइंटों पर वाहन चेकिंग की जा रही है।