ब्रेकिंग न्यूज़मध्यप्रदेश

Madhya Pradesh News पंडोखर पुलिस द्वारा वारदात की नियत से अवैध हथियार लेके घूम रहे आदतन अपराधी को रात्रि गश्त के दौरान धर दबोचा

रिपोर्टर मेघ सिंह राजपूत दतिया मध्य प्रदेश

दतिया:-पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के निर्देशन में एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील शिवहरे एवं एसडीओपी भांडेर कर्णिक श्रीवास्तव के कुशल मार्गदर्शन में पंडोखर पुलिस विधान सभा चुनाव को शांति पूर्ण संपन्न कराने को प्रतिबद्ध है थाना प्रभारी पंडोखर रिपुदमन सिंह राजावत एवं उनकी टीम ने एक आदतन अपराधी रज्जन पुत्र बलवन यादव उम्र 27 साल निवाशी खिरिया फैजुल्ला थाना गोदन का अपराध की नियत से एक 315 बोर का कट्टा लेकर जिसके चैम्बर में एक ज़िंदा राउंड को सुबह क़रीब 3:30 बजे रखरा तिराहा हज़ारी बाघ कि पास से गिरफ़्तार कियाll उक्त व्यक्ति आदतन अपराधी होने के कारण से न्यायालय में पेस किया जा रहा है उक्त कारवाही में थाना प्रभारी पंडोखर रिपुदमन सिंह राजावत एवं उनकी टीम ए एस आई आज़ाद ख़ान प्र आर राहुल सिकरवार ,आर मनोज तोमर ,आर हिमांशु राजावत ,आर लक्ष्मेन्द्र चौहान की मुख्य भूमिका रही ll

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button