Madhya Pradesh News बनो देश के भाग्य विधाता, अब जागो प्यारे मतदाता
स्कूली छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर 17 नवम्बर को मतदान करने का दिया संदेश

रिपोर्टर मुहम्मद उजैफा छतरपुर मध्य प्रदेश
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी छतरपुर श्री संदीप जी.आर. के निर्देशन में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां जिलेभर में संचालित की जा रहीं है। स्वीप कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसीक्रम में गुरूवार को छतरपुर शहर के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्र. 1 से विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा रैली निकालकर मतदान करने का संदेश दिया गया। स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा रैली में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न नारे लगाए गए। जैसे बनो देश के भाग्य विधाता अब जागो प्यारे मतदाता, सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो। इस तरह के नारों के माध्यम से लोकतंत्र में मिले अधिकार में मतदाताओं से 17 नवम्बर की तारीख का याद रखकर मतदान करने का संदेश किया गया। रैली शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरी।