छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़

Chhattisgarh News स्लग: डौडीलोहारा विधानसभा से देवलाल ठाकुर ने नामांकन भर कर जीत की भरी हुंकार,,

रिपोर्टर दिनेश कुमार चिकवा डोंडी छत्तीसगढ

एंकर:- दल्ली राजहरा के भारतीय जनता पार्टी के द्वारा डौंडी लोहारा विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री देवलाल ठाकुर के समर्थन में विशाल नामांकन बाइक रैली निकाली गई l जिसमें दल्ली राजहरा के सैकड़ो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता इस रैली में शामिल हुए l नामांकन रैली के उत्साह को देखते हुए प्रत्याशी श्री देवलाल ठाकुर ने कहा कि डौंडी लोहार विधानसभा क्षेत्र के सभी लोगों के द्वारा जिस तरह नामांकन रैली में समर्थन दिया है l उससे यह प्रतीत होता है कि हमारा जितना तय है l यह परिवर्तन की लहर है भूपेश बघेल की झूठे वादों को जनता जान चुकी है l किसानों को फिर से गुमराह करने के लिए कर्ज माफी की योजना ला रही है l यह परिवर्तन की लहर है इस बार भारतीय जनता पार्टी बहुमत से जीतकर फिर से राज्य में अपना सरकार बनाएगी l इस आयोजन को सफल बनाने के लिए मंडल अध्यक्ष राकेश द्विवेदी भाजपा नेता विशाल मोटवानी युवा नेता श्याम जायसवाल महेंद्र पिपरे वरिष्ठ भाजपा नेता महिला मोर्चा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता मौजूद रहे और सभी यह नारा लगाते रहे बदलबो बदलबो ये दारी सरकार बदलबो !

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button