Madhya Pradesh News महिदपुर विधानसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश जैन बॉस ने हजारों कार्यकर्ता के साथ जमा किया किया अपना नामांकन।

रिपोर्टर हेमंत राजपूत मध्य प्रदेश
उज्जैन जिले की महिदपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश जैन बॉस ने हजारों कर्ताओं के साथ नामांकन रैली निकालकर अपना नामांकन जमा किया। रेली में जय कमलनाथ ,जय कांग्रेस , के नारे लगे और हजारों कार्यकर्ताओं के साथ दिनेश जैन पुरानी बस स्टैंड से अपनी नामांकन रैली को निकलते हुए महिदपुर सिटी के मेंन बाजार से होते हुए नामांकन स्थल पर पहुंचे। किसके साथ ही आदर्श आचार संहिता के चलते शासन और प्रशासन ने पूरी नामांकन रैली पर अपनी नजर रखी।
कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिला। बड़ी उत्साह और उमंग के साथ कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय के नारे भी लगाए । इसके साथ ही बॉस ने बताया कि में मेरे क्षेत्र में मेरी सरकार द्वारा जो भी योजना बनाई जाएगी उसको निस्वार्थ भाव से जमीन स्तर पर उतारूंगा। गरीब और किसानों का साथ हरदम दूंगा। इसके साथ ही महिदपुर क्षेत्र में तीन बार सर्वे हुआ और तीन बार किसानों को बीमा नहीं मिला। इस विषय पर भी बॉस ने प्रकाश डाला। इसके साथ ही बॉस ने अपने मतदाताओं के सहयोग को सहारा ना किया।