छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

Chhattisgarh News  कायमी पश्चात चंद घंटों में आरोपी गिरफ्तार  चोरी का शत प्रतिशत मसरूका 10,500 रुपया बरामद

रिपोर्टर गौरीशंकर दल्लीराजहरा बालोद छत्तीसगढ़

विवरण :- चोरी के घटित अपराध की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बालोद श्री जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक, जिला बालोद व नगर पुलिस अधीक्षक राजहरा राजेश बागडे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी डौण्डी निरीक्षक सुनील तिर्की के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित किया गया।

विवरण : थाना डौण्डी में प्रार्थी देवेन्द्र कुमार कोसमा उम्र 37 वर्ष, पता- जवाहरपारा डौंडी थाना डौंडी जिला बालोद ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 25.10.2023 को रात्रि करीबन 08 बजे से दिनांक 26.10.2023 के सुबह 05.30 बजे के मध्य जिमीदारिन माता मंदिर, शीतला माता मंदिर, हनुमान मंदिर में रखे दान पेटीयो के गुज्जर तोडकर दान पेटी मे रखे रूपये पैसा को कोई अज्ञात चोर द्वारा मंदिर अंदर घुसकर ताला को तोडकर दान पेटीयो में रखे करीबन 10,000-10500 रूपये को चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना डौण्डी में अपराध क. 219 / 2023 धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया था। प्रकरण के विवेचना कम में थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम गठित कर संदेहीयों का पता तलाश कर अभिरक्षा में लेकर पुछताछ किया गया जिस पर आरोपीयों द्वारा जुर्म स्वीकार करने तथा अपने मेमोरेंडम कथन के अनुसार आरोपीयों के कब्जे से चोरी किये गये मशरूका से आरोपी 1. हर्ष कुमार विश्वकर्मा उर्फ छोटू उम्र 19 वर्ष, 09 माह के द्वारा 6500 रूपये तथा विधि से संघर्षरत अपचारी बालक से 4000 रूपये जुमला कीमती 10500 रूपये को जप्त किया गया। आरोपी हर्ष कुमार विश्वकर्मा उर्फ छोटू पिता स्व. शैलेन्द्र विश्वकर्मा, उम्र 19 वर्ष, 09 माह तथा 2. विधि से संघर्षरत बालक पर विधिसम्मत कारवाही की गयी प्रकरण के आरोपी के पतासाजी में थाना प्रभारी डौण्डी निरीक्षक सुनील तिर्की, सउनि दुर्जन लाल रावटे, प्रआर सुनील मंडावी, आरक्षक संजय चेलक, ईश्वर भंडारी खिलावन सिन्हा का सराहनीय भूमिका रहा है।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button