ब्रेकिंग न्यूज़मध्यप्रदेश

Madhya Pradesh News ए.आई.ए. ने लिया शत प्रतिशत मतदान का संकल्प

डायरेक्टर एवं सर्वोदय के प्रदेश संयोजक दीपक राज जैन ने दिलाई शपथ

रिपोर्टर दीपक गाडरे छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश

छिंदवाड़ा   मध्य प्रदेश की धर्म नगरी छिंदवाड़ा सहित सम्पूर्ण प्रदेश में आगामी 17 नवंबर को विधान सभा चुनाव होना है। जिसमें प्रत्येक नागरिक मतदान अवश्य करे इस भावना से सामाजिक संस्थाओं द्वारा शिक्षण संस्थानों में सभा का आयोजन कर शत प्रतिशत मतदान हेतु जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को छिंदवाड़ा के नागपुर रोड स्थित अरिहंत इंटरनेशनल एकेडमी में मतदान सभा का आयोजन किया गया जिसमे प्रबंधन सहित समस्त गुरुजनों ने मानव श्रंखला बनाकर शत प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया। इस अवसर पर ए. आई. ए. के डायरेक्टर एवं सर्वोदय अहिंसा के प्रदेश संयोजक दीपक राज जैन ने सभी को मतदान का महत्व बताया और सभी को मतदान करने का संकल्प दिलाकर शत प्रतिशत मतदान करने कि अपील की। इस अवसर पर एआईए के चेयरमैन संजीव जैन, डायरेक्टर ब्रजेश महेश्वरी, दीपक राज जैन, प्राचार्य रविशंकर माथुर, एडमिन विजेंद्र इंदुरकर सहित समस्त गुरुजनों ने 17 नवंबर को सजगता के साथ उत्साह पूर्वक शत प्रतिशत मतदान करने का संकल्प लिया और सभी से कहा सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button