ब्रेकिंग न्यूज़मध्यप्रदेश

Madhya Pradesh News भगुवापुरा पुलिस ने कट्टाधारी पकड़ा।न्यायालय ने जेल भेजा।

रिपोर्टर मेघ सिंह राजपूत दतिया मध्य प्रदेश

दतिया //पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील शिवहरे एवं एसडीओपी सेवड़ा अखिलेश पुरी गोस्वामी के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 27 .10. 23 को ग्राम भगवा पूरा शराब ठेका पुलिया के पास से आरोपी राजकुमार उर्फ राजूपुत्र धुमाराम झा उम्र 42साल निवासी भगुवापुरा को एक 315 बोर के कट्टा तथा एक जिंदा राउंड के पकड़ा गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 164। 23 धारा 25,1,a, आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी को न्यायालय सेवड़ा पेश किया गया न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेजा गया । उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी सोबरन सिंह तोमर , प्रधान आरक्षक गोविंद ,आरक्षक संदीप राजावत, आरक्षक संदीप जाट ,आरक्षक प्रमोद कुमार, प्रधान आरक्षक रामकुमार यादव, आरक्षक भानुकौरव आरक्षक हरि मोहन कुशवाहा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button