Madhya Pradesh News विधानसभा क्षेत्र की जनता का दर्द समझता हूं और उनके साथ हूं :- सुरेंद्र सिंह
गौरबंधु परिवार का सघन जनसंपर्क अभियान जारी

रिपोर्टर मुहम्मद ख्वाजा टीकमगढ़ मध्यप्रदेश
खरगापुर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती चंदा सुरेंद्र सिंह गौर का सघन जनसंपर्क अभियान लगातार जोर पकड़ रहा है। विधानसभा क्षेत्र में गौर बंधु परिवार की लोकप्रियता के चलते नगर एवं क्षेत्र में लगातार तुलादान भी किया जा रहा है। कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती चंदा सुरेंद्र सिंह के अलावा पूर्व जनपद अध्यक्ष रविंद्र सिंह गौर, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष गोविंद सिंह गौर एवं पूर्व जिला उपाध्यक्ष दिग्विजय सिंह गौर विधानसभा क्षेत्र की चुनावी कमान संभाले हुए हैं। वर्तमान में सघन जनसंपर्क अभियान करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती चंदा सुरेंद्र सिंह गौर के पक्ष में मतदान करने की अपील जनता से की जा रही है। कांग्रेस नेता सुरेंद्र सिंह गौर ने कहा है कि आपके घरों में गुमराह करने के लिए और भी कई प्रत्याशी आएंगे फिर कमीशनखोरी और आपराधिक गतिविधियां विधानसभा क्षेत्र में बढ़ाने के लिए 5 साल राजनीति करेंगे। पूर्व जिला पंचायत के उपाध्यक्ष गोविंद सिंह गौर ने कहा कि इस बार चुनाव में खरगापुर विधानसभा क्षेत्र की जनता को पार्टी, जाति, धर्म से ऊपर उठकर सेवा और परोपकार की राजनीति को अपना आशीर्वाद देना है। उन्होंने कहा कि जनता की हर सुख दुख में गौर बंधु परिवार उनके साथ खड़ा है।