Madhya Pradesh News पन्ना जिले के तीनो विधान सभा में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई

रिपोर्टर सत्यव्रत भुर्जी पन्ना मध्य प्रदेश
शिवराज सिंह चौहान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा विशेष विमान के द्वारा होम गार्ड ग्राउंड पन्ना पहुंचे जहां कार द्वारा पन्ना कलेक्ट्रेट से पहुंचे पैहले पन्ना के विकास पुरुष ब्रजेंद्र प्रताप सिंह , गुनोर से राजेश वर्मा, पवई से प्रहलादसिंह लोधी के नामांकन पत्र दाखिल कराने कलेक्ट्रेट पहुंचे फिर पन्ना शहर मे रोड शो किया गांधी चौक मे नुक्कड़ सभा कि हजारों की तादाद मे भाजपाइयों , एंव जन समुदाय को सम्बोधित किया एवम मीडिया के समक्ष अपना संबोधन दिया जिसमे सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए तीखा प्रहार किया कमल नाथ जी कहते है कि उनकी चक्की बहुत बारीक पीसती है लेकिन दिग्विजयसिंह जी की चक्की ने कमल नाथजी को पीस दिया एवम मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान अपने बयान में पन्ना के अनेकों विकाश कार्य मेडिकल कालेज कृषि महा विद्यालय जयसे अनेक विकाश कार्य गिनाए !