ब्रेकिंग न्यूज़मध्यप्रदेश

Madhya Pradesh News लोकायुक्त की कार्यवाही पटवारी फ़रार बिचौलिये को लोकायुक्त ने किया गिरिफ्तार खबरीलाल न्यूज़ डेस्क रिपोर्ट

रिपोर्टर कंचन साहू उमरिया मध्य प्रदेश

लोकायुक्त की कार्यवाही पटवारी फ़रार बिचौलिये को लोकायुक्त ने किया गिरिफ्तार
सर्पदंश के पैसे दिलाने की एवज़ मैं माँगी थी 20 हज़ार की रिश्वत।पहले भी पटवारी को रिश्वत लेते पकड़ा था पटवारी को। पन्ना मैं आज लोकायुक्त ने कार्यवाही की है अमानगंज मैं पटवारी रहे देवेंद्र प्रजापति द्वारा जगत यादव से सर्पदंश से हुई परिजन की मौत पर सशकीय योजना का लाभ दिलाने रिपोर्ट लगाने के एवज़ मैं 20 हज़ार की रिश्वत माँगी गई थी जिसमें 3000 पहले ले लिये गये थे वहीं बिचौलिये सालिग़ राम सोनी को 7000 रिश्वत देने की बात कही।
फ़रियादी ने सालिग राम सोनी को रिश्वत की रक़म दी और लोकायुक्त टीम ने अमंनगज मैं मौक़े पर पहुँचकर कार्यवाही की पटवारी पन्ना मैं रहते है लोकायुक्त पुलिस की टीम पटवारी को पकड़ने पन्ना पहुँचे पटवारी देवेंद्र प्रजापति नहीं मिले जिसके बाद कोतवाली पन्ना मैं बिचौलिये सालिग राम सोनी और पटवारी देवेंद्र प्रजापति दोनों पर लोकायुक्त ने कार्यवाही की है वहीं इसके पहले भी देवेन्द्र प्रजापति पर रैपुरा मैं लोकायुक्त ने कार्यवाही की थी रिश्वत लेते रंगें हँथो पकड़े गये थे प्रकरण न्यायालय मैं विचाराधीन है।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button