उत्तरप्रदेशब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन

Uttar Pradesh News हर्षोल्लास के साथ विजयदशमी पर्व मनाया गया महराजगंज ।

रिपोर्टर सुनील कुमार जायसवाल महराजगंज उत्तर प्रदेश

नौतनवां तहसील क्षेत्र के बहुत स्थानों और चौराहों के साथ ग्राम पंचायत में विजयदशमी दशहरे का पर्व लोगों ने बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। बताते चले की तहसील क्षेत्र के नौतनवां शहर में भगवानपुर शयामकाट कोनघुसरी बभनी पे डारी पैसिया बाबू बैरिया बाजार सम्पातिहया कौलही बरवाकला पर सामरिक बरगदवा सोनौली सहित आदि स्थानों पर मेले का आयोजन हुआ है। जिसमें बच्चे बडे़ बुजुर्ग एवं महिला शामिल रही। मेले में मिष्ठान फल खिलौना सौन्दर्य प्रसाधन चाट गोलगप्पे कपड़े सहित सैकड़ों तमाम तरह की दुकानें सजी थी लोग अपनी अपनी खरीदारी करने में मशगूल थे। खेलकूद के शौकीन लोग मेले में आयोजित हो रहे दगल खेलकूद का आनंद उठा रहे थे थानाध्यक्ष मनोज कुमार राय व अपने हमराहियो के साथ जगह जगह मुसतैद दिखे। और आयोजित मेंले को सकुशल कराया गया।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button