Madhya Pradesh News विरोधियों की साजिश :- भाजपा प्रत्याशी हरिशंकर खटीक का सोशल मीडिया अकाउंट हैक

रिपोर्टर मुहम्मद ख्वाजा टीकमगढ़ मध्यप्रदेश
पलेरा जतारा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी हरिशंकर खटीक का सोशल मीडिया अकाउंट हैक करते हुए अश्लील सामग्री डाली जा रही है। इस पूरे मामले की शिकायत भाजपा प्रत्याशी हरिशंकर खटीक ने भोपाल साइबर सेल समेत टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी से की है। दरअसल बीते बुधवार को भाजपा प्रत्याशी हरिशंकर खटीक के सोशल मीडिया स्टेटस पर अनैतिक सामग्री चलती दिखाई दी। देखते ही देखते कई स्क्रीनशॉट लिंक सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे। जैसे ही वक्त घटना की खबर प्रत्याशी हरिशंकर खटीक तक पहुंची, तब उन्होंने तत्काल भोपाल साइबर सेल समेत टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी से पूरे मामले की शिकायत करते हुए कार्यवाही किए जाने की मांग की। प्रत्याशी हरिशंकर खटीक का कहना है कि यह विरोधियों द्वारा उन्हें बदनाम करने के लिए सोची समझी साजिश है। उन्होंने बताया कि वह भोपाल में अपने निजी कार्य से पहुंचे थे, जहां फोन पर उन्हें उनके सोशल मीडिया अकाउंट में अश्लील सामग्री डाले जाने की खबर प्राप्त हुई। उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले की शिकायत साइबर सेल भोपाल एवं टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक से की गई है।