Madhya Pradesh News राजगढ़ चौराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान युवक से 11 किलो चांदी एवं 3,69,500 कुल सामग्री 1139500 रुपए जप्त किए गए।

रिपोर्टर मेघ सिंह राजपूत दतिया मध्य प्रदेश
दतिया पुलिस अधीक्षक दतिया प्रदीप शर्मा,, अति. पुलिस अधीक्षक दतिया सुनील शिवहरे के निर्देशन एस.डी.ओ.पी. अनुभाग दतिया प्रियंका मिश्रा के मार्गदर्शन में दिनांक 24.10.23 को दतिया शहर में आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत वाहन चेकिंग की गई चेकिंग के दौरान पुलिस व एसएसटी टीम की संयुक्त कार्रवाई में 369500 ₹ नगद एवं 11 किलो चांदी कीमत 770000 विशाल अग्रवाल पुत्र मनोज अग्रवाल निवासी छोटा बाजार दतिया के कब्जे से जप्त किए गए। जप्त की गई चांदी एवं पैसों के संबंध में पैसों के संबंध में संबंधित विशाल अग्रवाल द्वारा कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गय। एफएसटी टीम द्वारा उक्त राशि मौके पर जब्त कर विधिवत कार्रवाई कर आयकर विभाग को सूचना दी गई।lउक्त कार्रवाई में निम्न अनुसार अधिकारियों कर्मचारियों की भूमिका सराहनीय रही- उप निरीक्षक अरविंद भदौरिया, थाना सिविल लाइन,,BSF/SAF के स्टाफ,, fst प्रभारी सहकारिता निरीक्षक दीनदयाल बसैया।