Madhya Pradesh News नम आंखों से विसर्जित हुई मां दुर्गा की प्रतिमाएं
विसर्जन स्थलों पर पुलिस की व्यवस्थाएं रही दुरुस्त

रिपोर्टर मुहम्मद ख्वाजा टीकमगढ़ मध्यप्रदेश
पलेरा शारदीय नवरात्र की दशमी तिथि अर्थात विजयादशमी पर मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। दुर्गा पूजा पंडालों में सप्तमी तिथि से चल रही पूजा समाप्त होने के बाद भक्त नम आंखों से मइया की मूर्ति का विसर्जन किया। पलेरा नगर क्षेत्र में कमेटियों के लोग संजय नगर नदी एवं पठेश्वरी तालाब मे मूर्ति विसर्जन के लिए पहुंचे। इससे पहले मंगलवार की सुबह विसर्जन से पहले पंडाल में भक्तों ने एक पात्र में गंगाजल भरकर उसके अंदर शीशा रखकर मां के स्वरूप का दर्शन किया। उन्हें चिवड़ा, दही व चीनी का प्रसाद अर्पित करके भक्तों ने उसे ग्रहण किया। महिलाओं ने मां को सिंदूर लगाकर सुहाग की रक्षा की कामना की। इसके बाद महिलाओं ने एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर नृत्य करके मइया को रिझाया। इसके बाद विसर्जन यात्रा निकाली गई। ढोल-ताशा की थाप पर मां का जयकारा लगाते हुए मूर्तियों को संजय नगर नदी एवं पठेश्वरी तालाब ले जाया गया। फिर तालाब में मूर्ति का विसर्जन हुआ। इसके साथ मां पुन: ससुराल चली गईं। विसर्जन स्थलों पर नगर पंचायत एवं पुलिस प्रशासन द्वारा चाक चौबंद व्यवस्थाएं तैनात की गई। शांति समिति की बैठक में दिए गए निर्णय के अनुसार विसर्जन की रूपरेखा पहले से ही तैयार की गई थी। इस दौरान प्रशासन के तमाम अधिकारी विसर्जन स्थल पर मौजूद रहे।