ब्रेकिंग न्यूज़मध्यप्रदेशराज्य

Madhya Pradesh News एरिया डोमिनेशन में पुलिस-प्रशासन ने दिखाई ताकत, गड़बड़ी करने वालों की खैर नहीं

रिपोर्टर मुहम्मद ख्वाजा टीकमगढ़ मध्यप्रदेश

पलेरा  विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एरिया डोमिनेशन के तहत पुलिस प्रशासन ने पलेरा नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में ताकत का अहसास कराया। गड़बड़ी के इरादे पालने वालों को पुलिस प्रशासन ने सीधे लहजे में चेतावनी दी कि अगर चुनाव में किसी ने व्यवधान पहुंचाने की कोशिश की तो उसकी खैर नहीं। मतदाताओं से कहा कि पुलिस-प्रशासन उनकी रक्षा के लिए खड़ा है। निर्भीक होकर मतदान केंद्र पर जाएं और वोट करें। बताया गया है कि पुलिस प्रशासन का एरिया डोमिनेशन ग्राम घूरा मां हिंगलाज माता मंदिर से प्रारंभ किया गया। इसके बाद ग्राम बूदौर, खजरी, कछोरा, जवाहरपुरा, दरदौरा, गडारी, छेबला, पलेरा नगर का छोटा बस स्टैंड, बड़ी माता मंदिर, पुराना बाजार, ईदगाह मोहल्ला, इमाम चौक, रामराजा स्टेडियम, बड़ा बस स्टैंड, नगर परिषद से मैंन बस स्टैंड के बाद ग्राम नयागांव, आलमपुरा, बेला, पडुआ, बन्ने बुजुर्ग, पूछा, रामनगर एवं चरी गांव में पहुंचा। पुलिस प्रशासन ने ग्रामीणों से कहा कि लोकतंत्र में विधानसभा चुनाव बेहद महत्वपूर्ण है। इसलिए इस चुनाव में प्रत्येक मतदाता को वोट डालने मतदान केंद्र पर अवश्य जाना चाहिए। सभी मताधिकार का प्रयोग करें। जतारा एसडीओपी अभिषेक गौतम ने कहा कि वोट डालने के लिए अगर कोई उन्हें धमकाता है तो तत्काल पुलिस को सूचना दें। पुलिस मौके पर पहुंचकर धमकाने वालों को सबक सिखाएगी। कहीं भी शांति व्यवस्था भंग नहीं होने दी जाएगी। इस दौरान थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर उपस्थित रहे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button