Madhya Pradesh News पथरिया के जमुनिया एसएसटी चैक पोस्ट पर लगातार हो रही वाहनों की चैकिंग तहसीलदार ने किया निरीक्षण

ब्यूरो चीफ दीवान सिंह दमोह मध्य प्रदेश
दमोह विधानसभा चुनाव- 2023 को स्वतंत्र, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिले में व्यापक इंतजाम किये गये हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक अग्रवाल ने निर्देशन में जिले की चारों विधानसभा क्षेत्र के लिए स्थैतिक निगरानी दल- एसएसटी के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है। जिन्हे भारत निर्वाचन आयोग के दिशा- निर्देशों के अनुरूप कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में आज तहसीलदार दीपा चतुर्वेदी ने पथरिया के जमुनिया फाटक एवं बांसा तिराहे के पास में स्थैतिक निगरानी द्वारा की जारी रही चैकिंग के दौरान चेक पोस्ट का निरीक्षण किया। उन्होंने बाताया उक्त टीम चेक पोस्ट बनाकर नगदी, अवैध शराब, संदेहास्पद वस्तु शस्त्रों आदि की आवाजाही की निगरानी कर रही है। लगातार वाहनों की चैकिंग कर समस्त प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की जा रही है।