ब्रेकिंग न्यूज़मध्यप्रदेश
Madhya Pradesh News र वर्ष की भाँति हरीशंकरी दुर्गा उत्सव समिति द्वारा नवरात्रि के पावन अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया

रिपोर्टर कंचन साहू उमरिया मध्य प्रदेश
चंदिया/ हर वर्ष की भाँति हरीशंकरी दुर्गा उत्सव समिति द्वारा नवरात्रि के पावन अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया दो दशकों से प्रतिवर्ष मातारानी की प्रतिमा रखी जा रही है समिति सदस्य चंदन द्विवेदी राहुल तिवारी शेखर तिवारी छोटू कुशवाह शुभम तिवारी आदित्य अग्रवाल भोलू धरंजय अग्रवाल जितेंद्र कुशवाह सौरभ रावत शिवकुमार लुट्टू पंडा मानस मिश्रा रिशू द्विवेदी स्वास्तिक तिवारी अन्नू द्विवेदी मानू द्विवेदी सुदामा कोल सहित अनमोल चतुर्वेदी शिवम कुशवाह एवं नगर के कई जगहों वार्डों पर मातारानी की झाँकिया रखी गई हैं साथ ही धूम धाम से नवरात्रि के पावन अवसर को मनाया जा रहा है,