ब्रेकिंग न्यूज़मध्यप्रदेशराज्य

Madhya Pradesh News शिक्षा के मंदिर में टॉयलेट साफ कर रहे मासूम :- लंच ब्रेक में बच्चों को थमा दिया जाता है झाड़ू और बर्तन

सोशल मीडिया पर ग्रामीणों ने वीडियो किया वायरल

रिपोर्टर मुहम्मद ख्वाजा टीकमगढ़ मध्यप्रदेश

पलेरा  विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बखतपुरा में शासकीय माध्यमिक शाला का शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है। यहां शिक्षा ग्रहण करने के लिए स्कूल पहुंचे बच्चों से गंदे शौचालय की सफाई कराई जा रही है। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। बताया गया है कि शासकीय माध्यमिक शाला में पढ़ने वाले मासूम छात्र-छात्राओं से स्कूल के गंदे शौचालय को साफ कराया जा रहा है। बच्चों से इस तरह का कार्य स्कूल प्रबंधन ही करा रहा है। दरअसल स्कूल में खाना खाने के लिए लंच टाइम में मिलने वाली आधी छुट्टी में मासूम छात्र-छात्राओं को स्कूल प्रबंधन की तरफ से बोला गया कि सभी बच्चे टॉयलेट साफ करेंगे। वहीं, बच्चों ने बताया कि वो लंबे समय से टॉयलेट और यूरिनल साफ करते आ रहे हैं। अब ऐसे में सवाल उठता है कि एक तरफ प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान छात्र-छात्राओं के लिए अनेक योजना ला रहे हैं और उनका हौसला बड़ा रहे हैं। तो दूसरी तरफ़ शिक्षा की मंदिर से ऐसी शर्मनाक तस्वीर सामने आई है। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वहां मौजूद एक व्यक्ति ने बना लिया और सोशल मीडिया में उसे वायरल कर दिया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। बता दें पहले भी कई बार इस प्रकार की तस्वीरें उजागर हुई पर कार्रवाई दबी रह गई।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button