Bihar News कैमूर के हाटा बाजार में स्थापित मां दुर्गा को चढ़ता है छप्पन भोग, आरती में शामिल होते हैं हजारों श्रद्धालु

रिपोर्ट संतोष कुमार श्रीवास्तव मोहनियां बिहार
कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड अंतर्गत नगर पंचायत हाटा के केशव नगर में नवरात्रि में प्रतिमा स्थापित कर मां दुर्गा की पूजा अर्चना के दौरान प्रतिदिन 56 भोग का प्रसाद चढ़ाया जाता है. पूरे कैमूर में यही एक ऐसा स्थल है जहां नवरात्रि के पूरे नौ दिन 56 भोग का प्रसाद चढ़ाया जाता है. सबसे महत्वपूर्ण है कि छप्पन भोग प्रसाद चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं में होड़ लगी रहती है. वहीं पूजा कमेटी के सदस्यों ने बताया कि 17 वर्ष पूर्व केशव नगर हाटा में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना प्रारंभ हुई थी जो अभी तक निरंतर है. पूरे नवरात्रि सुबह और शाम मां दुर्गा की भव्य आरती होती हैं. खासकर शाम के वक्त महाआरती में हजारों की संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित होते हैं और मां का प्रसाद प्राप्त कर आशीर्वाद लेते हैं, अगर पूरे हाटा नगर पंचायत की बात की जाए तो यहां मात्र चार स्थलों पर ही माता की प्रतिमा स्थापित की जाती है. जिसमें प्रथम सार्वजनिक रूप से राम जानकी नगर मे !

Subscribe to my channel