ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र
Maharashtra News अज्ञात वाहन की टक्कर मे तेंदुए की मौत
रिपोर्टर वहाबअली सैय्यद चंद्रपूर महाराष्ट्र
मूल गड़चिरोली मार्ग पर यहां से क़रीब 5 कि. मि. दुरीपर एम आय डी सी के नज़दीक गुरूवार रात करीब 10 बजे सड़क पार कर रहे तेंदुए को अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मौत होने की खबर है। नर जाती के तेंदुए की उम्र ढाई से तीन साल बताई जाती है। जानकारी मिलते ही वन परिक्षेत्राधिकारी विरूटकर,वनरक्षक बोनलवार,क्षेत्र सहायक कोडापे ने घटना स्थल पर भेट दी। मृतक तेंदुए का चंद्रपुर के टी टी सी में पोस्टमार्टम करके जला दिया गया।