ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनराजस्थान

Rajasthan News सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश करती आदर्श बाल रामलीला कमेटी नीमकाथाना।

 मेरी नाक कटी सो कटी अब अपनी नाक सम्भालो तुम लंका पति कहलाते हो नकटा नाम रखा लो तुम.

रिपोर्टर विकास शर्मा नीमकाथाना राजस्था

भाई इस दंडक वन में दो तपस्वी घूमने आए हैं संग में अपने एक सुंदर सी नारी सीता भी लाए हैं मैं जब पंचवटी घूमने गई,और उन तीनों को जब देखा, और फिर मैंने उस नारी से मिलना चाहा। इतने में छोटे तपस्वी ने मुझसे कुछ छल करना चाहा। इतना सुनते ही दशानन आग बबुला हो गए और कहा बहिन सूर्पनखे तुम भाई पर विश्वास रखो यह बहन की नाक कटाई नहीं है यह तो भाई की जग हंसाई है नाक कान काटने का बदला अवश्य लिया जाएगा। जिला नीमकाथाना गणेश मंदिर के पास वार्ड नंबर 16 में चल रही आदर्श बाल रामलीला कमेटी में सीता हरण का बहुत ही मार्मिक वह रोचक मंचन किया गया इस मौके पर दर्शकों ने रावण का किरदार निभा रहे मनोज कुमार शर्मा के किरदार को लोगों ने काफी सराहा साथ ही तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उत्साह वर्धन करते रहे राम का किरदार प्रियांशु शर्मा ने सीता का किरदार गणेश शर्मा ने व लक्ष्मण का किरदार दिनेश वर्मा ने बहुत ही शानदार व शानदार तरीके से अदा किया जानकारी देते हुए रामलीला कमेटी के संरक्षक सुरेश सेन उर्फ़ कालू ने बताया रामलीला में दिन प्रतिदिन लोगों में उत्साह बढ़ता जा रहा है जो काफी प्रशंसनीय है और लंबे समय तक बड़ी संख्या में माताएं बहने बाल बच्चे सभी रामालीला का आनंद लेते हैं। गौरतलब है आदर्श बाल रामलीला कमेटी एक सांप्रदायिक सौहार्द की भी एक मिसाल पेश करती है जिसमें हिंदू व मुस्लिम समुदाय के सभी लोग मिलकर के भगवान श्री राम के चरित्र का वर्णन 9 दिनों तक चलने वाली रामायण में अलग-अलग किरदारों के रूप में करते हैं और उन्हें जीवंत करने की कोशिश करते हैं आदर्श बाल रामलीला कमेटी हिंदू मुस्लिम भाईचारे का संदेश भी देती है।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button