ब्रेकिंग न्यूज़मध्यप्रदेशमनोरंजन

Madhya Pradesh News बड़ी देवी मंदिर प्रांगण में बह रही धर्मधारा

प्रसिद्ध भागवत कथावाचक भगवान जी बापू का वैष्णो समिति सदस्यों ने शाल श्रीफल भेंट कर किया सम्मान

रिपोर्टर मुहम्मद ख्वाजा टीकमगढ़ मध्यप्रदेश

पलेरा  स्थानीय नगर के बड़ी देवी जी मंदिर प्रांगण में आयोजित भागवत कथा के आयोजन में कथाकार प्रसिद्ध संत भगवान जी बापू का वैष्णो देवी समिति सदस्यों ने शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया। वैष्णो समिति सदस्य एवं पार्षद प्रतिनिधि मुकेश यादव ने कहा कि सनातन धर्म का प्रचार प्रसार आवश्यक है, वर्तमान समय मे जिस तरह से सामाजिक वैमनस्यता फैलाने का कार्य सुनियोजित ढंग से किया जा रहा है। वह निंदनीय है। हिन्दू धर्म ने हमेशा ही एकता एवं धार्मिक सदभावना का पाठ पढ़ाया है एवं सामाजिक एकता की शिक्षा दी है। एक जनप्रतिनिधि अथवा सरकारी कर्मचारी के रूप में सेवारत व्यक्ति बिना किसी भेदभाव एवं राग द्वेष के कार्य करता है। श्री राम के आदर्शों से ही प्रेरणा लेते हुए राम राज्य की स्थापना की संकल्पना के साथ देश के संविधान का निर्माण किया गया है। जिससे अंतिम व्यक्ति को सशक्त करने का लगातार प्रयास जारी है। उन्होंने कहा कि देश एवं प्रदेश की जनता को पुरखों की परंपरा एवं सांस्कृतिक विरासत को हमेशा ध्यान में रखना चाहिए। जहां ईश्वर के प्रति श्रद्धा एवं प्रेम हो वहा हिंसा का कोई स्थान नहीं। कथावाचक भगवान जी बापू का स्वागत कर पार्षद प्रतिनिधि मुकेश यादव एवं उनके सहयोगी सदस्यों ने आयोजन समिति के सदस्यों को बधाई दी एवं इस तरह के आयोजन नगर में लगातार आयोजित करने आग्रह किया।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button