Rajasthan News धोरीमन्ना उपखंड में हुई बारिश से किसानों को काफ़ी हुआ नुकसान, इकट्ठे किए हुए डोका सड़ने की संभावना

रिपोटर बाबुराम केनावत बाडमेर राजस्थान
धोरीमन्ना उपखंड में व आसपास गांवों में 17 अक्टूबर मंगलवार 2023 को हुई मूसलाधार बारिश से किसानों को काफी नुकसान होने की संभावना है किसानों के पहले खड़ी फसल बाजरा में नुकसान हुआ। अब किसानों ने खड़ी फसल काटकर डोके इकट्ठे किए हुए थे पशुओं के चारे हेतु लेकिन अचानक आई मुसलाधार बारिश से बाजरा के डोका सड़ने की संभावना बढ़ गई है जिससे किसान चिंतित हैं। किसानों का कहना है कि हम रात दिन मेहनत करके फसल उगाते हैं लेकिन मेहनत का फल नहीं मिलता है अबकी बार राम ही रुठ गया है धोरीमन्ना में पंचायत जाभोजी मंदिर में व आसपास बादीयो की बस्ती सहित दर्जनों गांवों में 17अक्टुबर मंगलवार 2023 को लगभग शाम 6: 00 बजे के आसपास आई बारिश से किसानों को काफी नुकसान हुआ है किसानों की सरकार से मांग है कि नियमित सही जांच करवाकर नियमानुसार बीमित किसानों को मुआवजा दिया जाए तो किसानों को कुछ राहत मिल सके !

Subscribe to my channel