जम्मू/कश्मीरब्रेकिंग न्यूज़
Jammu & Kashmir News राजौरी में दुर्घटनावश राइफल चल जाने से सैनिक की मौत

स्टेट चीफ मुश्ताक पुलवामा जम्मू/कश्मीर
राजौरी 17 अक्टूबर : राजौरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर तैनात सेना के एक जवान की हथियार दुर्घटनावश गोली चलने से मौत हो गई, अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह घटना कल देर शाम हुई जब सेना की एक ऑपरेशन टीम एक अग्रिम स्थान पर नियमित ड्यूटी पर थी. उन्होंने बताया कि कर्मी का हथियार दुर्घटनावश चल गया और उसे गोली लग गयी. उन्होंने कहा, “उन्हें तुरंत सेना के चिकित्सा केंद्र ले जाया गया, हालांकि, उन्होंने दम तोड़ दिया।” अधिकारी ने कहा कि आवश्यक कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है।


Subscribe to my channel