Uttar Pradesh News चरखारी बेसिक शिक्षा बिभाग उ. प्र द्वारा डाक बंगला मेदान में एक द्वितीय ब्लॉक स्तरीय मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का उदघाटन
रिपोर्टर मनोज कुमार महोबा उत्तर प्रदेश
मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष मंजू रामपाल कुशवाहा, बिशिष्ट अथिति डायट प्राचार्य सन्तोष सक्सेना ने मा सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित व पुष्प अर्पित करते हुए बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के शुभारम्भ की घोषणा की इसके बाद जुनियर बालक200मीटर दौड़ को हरी झण्डी दिखाकर दौड़ कराई जिसमें प्रथम स्थान शिवम , द्वितीय पवन, त्रितीय स्थान मुकेश ने प्राप्त किया गया आज प्राइमरी स्तर, जुनियर स्तर की निम्न प्रतियोगिता जिसमें जुनियर बालक 100 मीटर दौड़ में अंकित, लवकुश, शिव , जुनियर स्तर बालिका 100 मीटर दौड़ में सुनने का, बिनीता, नेहा, 200 मीटर दोड में कमलेश, सौनिक, सोनम, क्रमशः प्रथम द्वितीय त्रितीय स्थान प्राप्त किया, बालिका खो खो बिजेता कम्पोजिट पडोरा, उप बिजेता गौरहारी कम्पोजिट, कब्बडी बिजेता कम्पोजिट गौरहारी, उपविजेता कम्पोजिट पडोरा, प्राथमिक बालक 50 मी. दौड़ हरेन्द्र, सत्यम, अरमान,100 मी. दौड़ सत्यम, सत्यम समर, 200 मी. दौड़ शिवराज, पवन, आकाश, प्राथमिक बालिका स्तर 50 मी. दौड़ निशा, रक्षा,निशी 100 मी. दौड नत्या, ज्योति, खुशी ने क्रमशः प्रथम द्वितीय त्रितीय स्थान प्राप्त किया गया प्राथमिक बालिका कब्बडी में बिजेता नर्टरा रिवई, उपविजेता गोरखा गौरहारी, खो खो बिजेता ऐचाना, उपविजेता गुढा प्राथमिक बालक कब्बडी बिजेता प्रा. बि. गोरखा, उपविजेता कम्पोजिट बम्होरी बेलदारन वही50,100,200,400,600 मीटर दौड, लम्बी कूद खो खो, कब्बडी, डिस्क सर्थो, गोलाकार, गिमनस्टिक, पी. टी., समूह गायन, एकांकी प्रतियोगिता कराई गई समापन प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि बिधान परिषद सदस्य जीतेन्द्र सिंह सेगर, बिशिष्ट अथिति जिला बेसिकशिक्षाअधिकारी डा.अजय कुमार मिश्रा, उपजिलाधिकारी डा
प्रदीप कुमार रहे जिन्होंने प्रतियोगिता में छात्र, छात्राओं को गिफ्ट तथा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया अन्त में मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि यो ने छात्र, छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि यही बच्चे आगे चलकर जिला, प्रदेश, देश का खेल जगत में नाम रोशन करे गे जो छात्र, छात्रायें ने प्रतियोगिता में भाग लिया है तथा कोई स्थान प्राप्त नहीं किया वह उदास न हो मेहनत करेगे तो निश्चित प्रगति करेगे, इस मौके पर अशोक महाराज, योगेश मिश्रा, भूपेंद्र सिंह जिला ब्यायाम शिक्षक, जीतेन्द्र द्विवेदी, सुन्दरलाल, श्री चन्द, के. के., सरोज शुक्ला, राजकुमार दिहुलिया, भूपेंद्र सेंगर,जगदीश पाठक, मनोज दीक्षित, रेफरी की भूमिका पर महेन्द्र पाल, अनिल कुमार, आशीष पाठक, शिवकुमार, कार्यक्रम का संचालन प्रशान्त सक्सेना, ने किया तथा अन्त में खण्ड शिक्षा अधिकारी ने सभी आये हुए अतिथि का आभार ब्यक्त किया,!