उत्तरप्रदेशब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन

Uttar Pradesh News कस्बा के मुहल्ला मोतीगंज राजाराम पोरवाल पीतल वालों के हाता में शारदीय नवरात्रि के उपलक्ष्य में श्रीनवदुर्गा पूजा समिति के तत्वाधान् में एक विशाल भव्य 108 मंगल कलश यात्रा माँ ज्वालादेवी के ज्योती के साथ नगर के विभिन्न मंदिरों पर भ्रमण के दौरान पूजा अर्चना कर 27वाँ श्री नवदुर्गा पूजा समिति का शुभारम्भ हुआ।

ब्यूरो चीफ सागर कुमार इटावा उत्तर प्रदेश

महोत्सव स्थल से प्रारंभ हुई कलश यात्रा में शामिल महिलाएं व युवतियां पीले वस्त्र धारण किये अपने सिर पर मंगल कलश को रखकर नगर के विभिन्न देवी देवताओं के मंदिर पर भ्रमण किया। आचार्य अमित मिश्रा, राहुल दीक्षित द्वारा कराये गये वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विधिविधान से कलशों की पूजा अर्चना कर महोत्सव पाण्डाल में स्थापना करवायी। जहाँ सांय के समय प्रतिदिन संगीतमयी आरती के साथ पूजन अर्चना का आयोजन किया जायेगा। समिति के अध्यक्ष नेक्से पोरवाल ने बताया कि 15 से लेकर 24 अक्टूबर तक चलने वाले नवदुर्गा पूजा समिति में प्रतिदिन मां विभिन्न स्वरूपों के भव्य दर्शन श्रद्धालुओं को कराए जाएंगे। कलश यात्रा के दौरान बैंडबाचों की धुन पर माँ के भक्तिमय गीत बज रहे थे। जिन पर श्रद्धालुजन थिरक रहे थे इस मौके पर समिति के संरक्षक रूपकिशोर गुप्ता रूपे, श्रीकृष्ण पोरवाल, अध्यक्ष नेक्से पोरवाल, महामंत्री भरत पोरवाल, कोषाध्यक्ष देवेंद्र पोरवाल, उपाध्यक्ष रोहित गुप्ता, मंत्री अमित सविता, अनूप वर्मा, सूरज कुमार, चेतन पोरवाल ,राजीव पोरवाल, अतेन्द्र गुप्ता, विपिन पोरवाल, प्रदीप गुप्ता,दीपू चौधरी, सोनू गुप्ता,दीपू अवस्थी आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

 

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button