उत्तरप्रदेशब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन

Uttar Pradesh News स्थापना के साथ आदिशक्ति माँ काली की भक्ति में डूबे श्रद्धालु

रिपोर्टर जीतेन्द्र कुशवाहा झाँसी उत्तर प्रदेश

ग्रामीण अंचलों में शारदीय नवरात्र की धूम हर तरफ दिखाई दे रही है।शारदीय नवरात्रि पर नगर के तालाब माता मंदिर में दर्शन और पूजन करने श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। नवरात्रि के प्रथम दिन लोगों ने अपने-अपने घरों में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश स्थापित कर जगत जननी मां दुर्गा का आह्वान किया। घरों के साथ-साथ विभिन्न पूजा पंडालों में कलश स्थापित कर नवरात्रि पाठ का आयोजन किया गया। इसी क्रम मे नवरात्र के प्रथम दिन नगर के मुहल्ला पटकाना मे जय माँ काली समिति द्वारा विराजमान माँ काली की भव्य प्रतिमा की आरती विधिवत पूजन अर्चन पं अभिनव शास्त्री द्वारा की गई। देवी माता की विशेष पूजा अर्चना की गई। माता का विशेष श्रृंगार एवं मेवा मिष्ठान का भोग लगाकर आरती की गई।नौ दिनों तक चलने वाले नवरात्रि पर्व अवसर पर स्थापना स्थल पर आकर्षक सजावट की गई है।प्रथम दिन ही दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। आदिशक्ति की विशेष भक्ति आराधना के साथ मनोकामना ज्योति कलश स्थापना कर प्रज्वलित किए गए।नवरात्रि में मां आदिशक्ति के नौ रूपों की आराधना प्रतिदिन की जाएगी।घटित स्थापना कर मां शैलपुत्री मां ब्रह्मचारिणी माता का पूजन अर्चना कर माता रानी की स्थापना की गई।वहीं लोगों की भक्ति में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है।नगर की आराध्य देवी मां काली के प्रांगण में प्रथम दिवस की आरती में भक्तों की भारी भीड़ लगी रही।कमेटी के पदाधिकारिओ ने बताया भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर नगर के अलावा क्षेत्रवासी आस्था व श्रद्धा के साथ आदि शक्ति मां भवानी की पूजा अर्चना करने पहुंच रहे हैं।इस अवसर पर नीरज यादव,गगन यादव,सार्थक नायक,सागर मिश्रा,मनोज अग्रवाल,पंकज आर्य,सुरेंद्र अग्रवाल,अमन प्रकाश यादव,अनुज झा,हरिओम पांचाल,राजेश व्यास,पुस्सु नामदेव,उदित झा,मनीष सेन,सोनू नामदेव,सजल अग्रवाल,हनी नामदेव,राकेश कुमार सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button