उत्तरप्रदेशब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन

Uttar Pradesh News अग्रसेन जयन्ती : डांडिया के माध्यम से अग्रसमाज ने की मां भगवती की अराधना, वैश्विक शान्ति एवं कल्याण के लिए की मंगलकामना

रिपोर्टर विवेक सिन्हा वाराणसी उत्तर प्रदेश

वाराणसी  अग्रकुल जनक श्री महाराजा अग्रसेन की जयन्ती के अवसर पर श्री काशी अग्रवाल समाज, वाराणसी तीन दिवसीय कार्यक्रम का भव्य आयोजन कर किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार की शाम नाटी इमली स्थित गणेश मण्डपम में डांडिया का आयोजन किया गया। अग्र-बन्धुओं ने सपरिवार भागीदारी करते हुए मां भगवती की अराधना करते हुए वैश्विक शान्ति एवं कल्याण के लिए की मंगलकामना की। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि राज्य मंत्री रविन्द्र जायसवाल, मिसेज इंडिया डा.आकांक्षा त्रिवेदी, सभापति संतोष अग्रवाल ‘‘हरे कृष्ण’’, प्रधानमंत्री संतोष अग्रवाल ‘‘कर्णघण्टा’’, हेमन्त अग्रवाल (संयोजक, श्री महाराज अग्रसेन जयन्ती समारोह-2023) एवं उपसभापति अरूण अग्रवाल (रूद्रा), नीरज अग्रवाल (आरके मार्बल), रिषभचंद जैन, बल्लभदास अग्रवाल (चम्पालाल), द्वारा मॉ भगवती का पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्जवलन कर किया। कार्यक्रम में अग्रसमाज की महिलाओं, पुरूषों एवं बच्चों ने पारम्परिक गीतों पर डांडिया के माध्यम से मां की आराधना की।

सभी ने उल्लास के साथ डांडिया किया और जमकर झूमें। इस दौरान बेस्ट कपल को बेस्ट किंग एण्ड क्वीन व बेस्ट किड का अवार्ड प्रदान किया गया। बेस्ट ड्रेस के लिए बेस्ट सोलो डांस, बेस्ट इंटरटेनर की प्रतियोगिता हुई। इन प्रतियोगिताओं की निर्णायिका मिसेज इंडिया डा.आकांक्षा त्रिवेदी रही। कार्यक्रम का संयोजन श्रुति जैन, मालिनी चौधरी, गरिमा टकसाली, अर्चना अग्रवाल, ममता अग्रवाल, गिरधरदास अग्रवाल, मोहन अग्रवाल (छत्ता तले), श्री मोहन अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर मंत्री समाज राकेश कुमार जैन, पवन अग्रवाल ‘‘चैतन्य श्री’’, सचिन अग्रवाल ‘‘आढ़त वाले’’, श्रीमोहन अग्रवाल, सतीश भूषण अग्रवाल, राजकिशोर चन्द्र अग्रवाल, पवन कुमार मित्तल, रिषिदेव अग्रवाल, मनीष कुमार शाह, हरीश कुमार अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल (डोरी वाले), मदन अग्रवाल ‘‘मिन्टू’’, अरविन्द जैन, गणेश अग्रवाल (सिद्धमाता) मौजूद रहे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button