Uttar Pradesh News वाराणसी : कलश स्थापना के साथ कल से नवरात्रि की शुरुआत, देवी दरबार सज-धजकर तैयार

रिपोर्टर विवेक सिन्हा वाराणसी उत्तर प्रदेश
वाराणसी कलश स्थापना के साथ कल से शारदीय नवरात्र की शुरूआत होगी। पहले दिन माता के शैलपुत्री स्वरूप का दर्शन-पूजन होगा। शहर के अलईपुर स्थित माता शैलपुत्री का मंदिर सज-धजकर तैयार हो गया है। बास-बल्ली लगाकर बैरिकेडिंग की जा रही है। वहीं दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए अन्य इंतजाम भी किए जा रहे। सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम रहेंगे। नवरात्र के नौ दिन देवी के नौ स्वरूपों की पूजा होती है। पहले दिन शैलपुत्री की पूजा होगी। वहीं 23 अक्टूबर महानवमी के व्रत का पारण होगा। ऐसी मान्यता है कि माता के शैलपुत्री स्वरूप से दर्शन-पूजन से सुख-समृद्धि व सभी तरह के पापों से मुक्ति मिलती है। ऐसे में माता के दर्शन-पूजन के लिए भोर से ही भक्तों का रेला उमड़ेगा। इसको देखते हुए मंदिर प्रबंधन व प्रशासन अलर्ट है। मंदिर के बाहर बैरिकेडिंग कराई गई है। ताकि भक्त लाइन में लगकर बारी-बारी से दर्शन कर सकें। ज्योतिषविदों की मानें तो इस बार मां 15 अक्टूबर को चित्र नक्षत्र में बुध आदित्य और वैधृति योग में हाथी पर सवार होकर आ रही हैं। मां की हाथी की सवारी सुख-समृद्धि का संकेत देती है। ऐसे में माना जा रहा कि इस बार अच्छी बर्षा और फसल होगी। वहीं समाज में सुख-समृद्धि आएगी।