धर्मराजस्थान

Rajasthan News चामुंडा माता जी मन्दिर पर शुभ मुहूर्त में कलश स्थापना कर नवरात्रि के पावन पर पर्व नौ दिन पुजा अर्चना की हुई सुरुआत

रिपोटर बाबुराम केनावत बाडमेर राजस्थान

धोरीमन्ना – उपख़ड की पंचायत जाभोजी मंदिर में स्थित बादीयो की बस्ती में प्राचीन मंदिर मां चामुंडा देवी का है जहां सत्य सनातन धर्म के अनुसार मां चामुंडा की पुजा अर्चना होती है । इस जगह लगभग सन् 1972 से मां चामुंडा की सेवा की जाती है पहले यहां छोटा कच्चा मंदिर स्थल बनाया हुआ था । बाद में माताजी के परम भक्त स्वर्गीय फुसाराम जी ने अपने समय काल में यह मंदिर सीमेंट इंटों का सन 13 फरवरी 2002 में बनाया गया था। उस समय इस बड़े बड़े रेतीले धोरों में सड़क मार्ग के अभाव में गाड़ी – ट्रेक्टर का आना व मेटीरियल लाना बहुत मुश्किल था ओर पानी का अभाव था फिर भी भक्त स्वर्गीय कविराज फुसाराम ने मां शक्ति की आस्था और देवी के प्रति भक्तिभाव होने के कारण हिमत नही हारी ओर जैसे -तैसे कर मेटेरियल मंगवाया और मंदिर की स्थापना की ।आस- पास के लोगों ने भी खुब सहयोग किया गया। मां शक्ति की कृपया से आज दिन तक सेवा पुजा समय पर होती है यह मंदिर भक्तों के आस्था का केंद्र है यहां कभी – कभी व्यवस्था अनुसार गरबा महोत्सव का भी आयोजन किया जाता है दुर दुर से भक्त जन गरबा देखने आते हैं यह चामुंडा माता जी केनावत वंश की कुल देवी है मां शक्ति की आज पहले नवरात्र पर शुभ मुहूर्त में पुजा अर्चना की गई व मां शक्ति से देश में शांति भाईचारा, एकता ,कायम रहे की कामना की गई। मां शक्ति के पावन पर्व पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं ढैरो शुभकामनाऐ अर्पित हो

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button