अपराधराजस्थान

Rajasthan News कोशिश पर्यावरण सेवक टीम हमारा धार्मिक स्थल स्वच्छ हो का संदेश लेकर पहूंची समराथल धोरा व मुकाम

रिपोटर बाबुराम केनावत बाडमेर राजस्थान

धोरीमन्ना:- स्वच्छ भारत अभियान का संदेश लेकर सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त अभियान,भोजन करते समय जूठन न छोड़ने हेतु जनजागरुकता अभियान सहित कई जागरुकता अभियान लेकर निस्वार्थ भाव से सेवा कार्य कर रही कोशिश पर्यावरण सेवक टीम आज समराथल धोरा, लालासर व मुक्ति धाम मुकाम पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए पहूंची।सेवक टीम के सह-प्रभारी व स्टेट अवार्डी शिक्षक जगदीश प्रसाद विश्नोई ने बताया कि कोशिश पर्यावरण सेवक टीम अंतरराष्ट्रीय पर्यावरणविद खमुराम बिश्नोई के नेतृत्व मे देश ही नहीं विदेशी धरती तक पर्यावरण संरक्षण का संदेश देती हुई आज समराथल धोरा पहूंची वहां मेला परिसर को साफ सुथरा करते हुए फिर मुक्ति धाम मुकाम पहूंचकर प्लास्टिक मुक्त मेला परिसर अभियान चलाया फिर लालासर साथरी में आयोजित युवा संगम व प्रतिभा सम्मान समारोह मे जन जागरुकता का संदेश देने के लिए पहूंची वहां पहुचकर पर्यावरण सेवकों ने धार्मिक स्थल को साफ सुथरा किया । फिर युवा संगम व प्रतिभा सम्मान समारोह मे पधारे मेहमानों को तांबे के लोटों से जल पिलाकर प्राचीन भारतीय संस्कृति को पुनर्जीवित करने का संदेश दिया।पर्यावरण सेवक टीम समराथल धोरा, लालासर व मुकाम मे पांच दिन तक स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्लास्टिक मुक्त प्रकृति अभियान चलाते हुए मेला परिसर को साफ सुथरा करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश देगी। पर्यावरण सेवक टीम अंतरराष्ट्रीय पर्यावरणविद खमुराम बिश्नोई के नेतृत्व मे किशनाराम बांगङवा, शिक्षक ओमप्रकाश गोदारा कानासर, स्टेट अवार्डी शिक्षक जगदीश प्रसाद विश्नोई,जगराम मांजू झिपासनी,श्रीमान ढाका पत्रकार दैनिक नवज्योति,बुधाराम कावां, बगङुराम कुशलावा,इंजीनियर मोहित गोदारा,गुमानाराम साऊ, सुभाष बाबल व रमेश गोदारा कानासर सहित कई सेवकों के साथ सेवा देने के पहूंची है जो पांच दिन तक निस्वार्थ भाव से पर्यावरण संरक्षण का संदेश देती हुई मेला परिसर को साफ सुथरा रखेगी।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button