बिहारब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News साईबर फ्रॉड से बचाव मे रोहतास पुलिस ने चलाया स्कूलों मे जागरूकता अभियान,चारो तरफ होने लगा सराहना,पुलिस ने बताया कैसे करे बचाव. छात्र एवं छात्रा पुलिस को ज्ञान देते देख होने लगे ख़ुश होकर हैरान.

रिपोर्टर दीपक कुमार मुजफ्फरपुर बिहार

मुजफ्फरपुर:- बिहार के रोहतास मे मंगलवार को पुलिस की अचानक तारीफ होने लगी, चारो तरफ सराहना होना सुरु हो गया,मामला था की पुलिस काफ़ी तत्पर होकर स्कुल मे पहुंच कर साइबर ठगी पर बचाव मे जागरूक करने लगी, इसको लेकर बचाव मे अनेको कल्याणकारी उत्तम योग्य कुशल तरीका बताने लगी, यह जानकारी जैसे लोगो को हुआ, लोग पुलिस की इस अभियान की तारीफ करने लगे, स्कुल के छात्र एवं छात्रा भी पुलिस को ज्ञान देते देख काफीआश्चर्यचकित होकर ख़ुश थे,हैरान होने लगे उन्हें भी काफ़ी अच्छा लगा की पुलिस उनका एवं उनके परिजन का ध्यान रखती है, जिससे स्कुल मे जागरूक करने को लेकर अभियान चला रही है, ध्यान रहे की साइबर ठग काफ़ी नय नय तरिके से ठगी करके लोगो को चुना लगा रहे है, डिजिटल सुबिधा बढ़ रहा है, इस दौरान साइबर ठग भी अपना तरकीब तलाश कर लोगो को ठग रहे है, इससे बचाव मे रोहतास पुलिस ने यह अभियान चलाया है, जिसका सराहना हो रहा है. साइबर ठग के विरूद्ध रोहतास जिला मे काफ़ी स्कुल मे छात्र एवं छात्रों को साईबर फ्रॉड से बचाव हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया, इससे कैसे बचाव करे यह भी बताये गए.लोगो ने इसकी काफ़ी तारीफ किए है.

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button