Uttar Pradesh News एंबुलेंस एवं फायर ब्रिगेड को रास्ता न दिया तो कार्रवाई पुलिस आयुक्त

रिपोर्टर कमलेश कुमार शुक्ला कानपुर उत्तर प्रदेश
कानपुर :-संबाद दाता जनपद कानपुर नगर पुलिस आयुक्त डॉ आर के स्वर्ण कार ने जारी किया आदेश एंबुलेंस एवं फायर ब्रिगेड वाहन को प्राथमिकता के आधार पर कराना है पास ताकि जाम में फंसकर इलाज के अभाव में फिर न जाए किसी की जान यह जिम्मेदारी प्रत्येक जोन की यातायात व्यवस्था में लगे प्रत्येक पुलिस कर्मी की है सभी जोन के डीसीपी और यातायात डीसीपी इसको गम्भीरता से पालन कराना सुनिश्चित करें यह आदेश पुलिस आयुक्त डॉ आर के स्वर्ण कार ने जारी किया है ताकि फिर किसी जरूरतमंद की जान जाम में फसने से इलाज के अभाव में न जाए पुलिस कमिश्नर डॉ आर के स्वर्ण कार द्रारा जारी आदेश के अनुसार एंबुलेंस एवं फायर ब्रिगेड वाहन को रास्ता न देने वाले वाहनों को नियमानुसार चालान करते हुए वाहन चालक के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करें चेक किया जाए कि उक्त प्रकार के वाहनों को कौन रास्ता नहीं दे रहा है यह सुनिश्चित किया जाए कि डियूटीरत पुलिस कर्मी एंबुलेंस एवं फायर ब्रिगेड वाहन को प्राथमिकता के आधार पर रास्ता दिलाए किसी भी परिस्थिति में एंबुलेंस एवं फायर ब्रिगेड वाहन जाम में न फसने पाय पुलिस आयुक्त कानपुर नगर !