ब्रेकिंग न्यूज़हिमाचल प्रदेश

Himachal Pradesh News पंचायत की सड़क बंद करने का मामला दर्ज गांव धारटारन 20 वर्ष पहले ग्राम पंचायत खाला क्यार के गाव धारटारन SC बस्ती की सड़क को बन्द किया गया

रिपोर्टर राजेंद्र सिंह रेणुका जी सिरमोर हिमाचल प्रदेश

पुलिस थाना रेणुका जी में पंचायत की सड़क बंद करने का मामला दर्ज गांव धारटारन 20 वर्ष पहले ग्राम पंचायत खाला क्यार के गाव धारटारन SC बस्ती की सड़क को बन्द किया गया एक शरारती व्यक्ति बाबूराम शर्मा ने इस गांव के रहने वाले ने इस सड़क को बंद किया जब गांव के लोगों ने इस व्यक्ति को पूछा उसने कहा कि इस सड़क को खोलने के लिए मुझे अगर आपने एक दंड बकरा नहीं दिया तो सड़क को नहीं खोला जाएगा ये बकरे का दण्ड राजे के समय में लगता था दलित लोगो के उपर कई दर्जन परिवार के लिए आफत बन चुकी है जिसके कारण से लोगों की इन दिनों टमाटर की खेती तैयार हो चुकी है मौके पर गई पुलिस ने सड़क को सुचारू रूप से चालू कर दिया मौके पर पटवारी भी पहुंचे थे रेणुका जी के सर्कल पटवारी ने बताया कि इस सड़क को सरकारी भूमि से त्यार किया गया है शरारती व्यक्ति ने एक वहां पर सौर ऊर्जा लाइट को तोड़ा एक वहां पर पंचायत द्वारा बनाया गया पानी का स्टोर टैंक को भी तोड़ दिया ग्राम पंचायत की प्रधान शीला देवी ने बताया कि इस व्यक्ति के ऊपर कार्रवाई कराई जाएगी उन्होंने कहा कि दलित परिवार को प्रताड़ित किया जा रहा है इस बारे में उच्च न्यायालय के एडवोकेट अनिल मगेट ने बताया कि अनुसूचित जाति के लोगों के साथ अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा वहीं पर इस मामले को पुलिस ने न्याय के लिए भेज दिया शीला देवी ने बताया कि इसकी शिकायत DC सिरमौर के पास भी की जाएगी उधर थाना प्रभारी रंजीत राणा ने बताया कि मामला दर्ज करके आगामी कार्यवाही की जाएगी l

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button