बिहारब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News एसएसपी मनोज किए थे बड़ी करवाई,किए गए थे एक साथ एक ही दिन सैकड़ो अपराधी मवाली तस्कर गिरफ्तार, खुद करते थे हर गतिबिधि की जांच,जनता को आते है याद एसएसपी मनोज कुमार.

रिपोर्टर दीपक कुमार मुजफ्फरपुर बिहार

मुजफ्फरपुर : एसएसपी मनोज को मुजफ्फरपुर जिला वासी आज भी करते है याद डी आई जी बन के पुलिस बिभाग मे संभाल रहे है महत्वपूर्ण कमान.वर्तमान मे श्री राकेश कुमार एसएसपी मुजफ्फरपुर के पद पर तैनात होकर जिला मे शांति व्यवस्था रखने एवं नशा मुक्ति अपराध मुक्ति मे चला रहे है अभियान, हो रहा है बड़े बड़े अपराधी माफिया तस्कर लुटेरे पर करवाई. पूर्व एसएसपी श्री मनोज कुमार अपने बेहतर कार्य एवं अपने कुशल योग्य रणनीति के कारण मुजफ्फरपुर वासी के हृदय मे वस गए है, एसएसपी अपने सराहनीय कार्य के वजह से डी आई जी पद पर आज बिहार मे पुलिस बिभाग मे एक महत्वपूर्ण पद पर तैनात है,मुजफ्फरपुर जिला पूर्व से ही माफिया अपराधी मवाली नशा बाज, तस्कर, जुआरी, दलाल, का गढ़ रहा है, यह पूर्व की इतिहास भी गवाही देता है, यहां एस पी एवं एसएसपी एवं डी एस पी को काफ़ी मेहनत एवं बड़े बड़े रणनीति बना कर जिला को शांत एवं सुरक्षित रखना पड़ता है,थानो की पुलिस की पुलिस की थोड़ी सी सुस्ती एवं थोड़ी लापरवाही एवं थोड़ी से कुसंगति से बड़ी बड़ी घटनाओ मे बृद्धि होने लगता है,थानो की पुलिस को सदा चुस्त दुरुस्त एवं पैनी नजर हर गतिबिधि पर रखना पड़ता है,इसमें एसएसपी, एस पी, डी एस पी की महत्वपूर्ण भूमिका होता है, उनकी पकड़ थानो पर जितना होता है उतना ही इलाका शांत सुरक्षित रहता है, अन्यथा थोड़ी सी ढीली व्यवस्था होते अपराधी माफिया दलाल मवाली तस्कर खुराफाती हरकत करके पुलिस की तमाम बेहतर प्रबंध पर सवाल खड़ा कर देते है, पूर्व मे मुजफ्फरपुर मे एक एस पी होते थे, दो डी एस पी होते थे,

एक ए एस पी अभियान भी होते थे, मगर बेहतर प्रबंध कराने एवं दायरा अधिक होने के कारण एसएसपी एवं कुछ महत्वपूर्ण पद पुलिस मुख्यालय द्वारा बढ़ा दिए गए, अब मुजफ्फरपुर मे पुलिस का कमान एसएसपी श्री राकेश कुमार संभाल रहे है, इनका भी रणनीति एवं बेहतर कार्य प्रणाली से कई अपराधी एवं माफिया पर बड़े बड़े करवाई हुए है, कुछ वर्ष पूर्व मुजफ्फरपुर जिला मे अचानक अपराध एवं छोटे मोटे घटनाओ मे तेजी से बृद्धि होने लगा, पर्व का समय आने लगा, अचानक एसएसपी श्री मनोज कुमार ग्रामीण से लेकर शहर के थानो पर रात एवं दिन खुद दौरा करने लगे, कई बड़े बड़े निर्णय लिय गए, एसएसपी खुद तमाम व्यवस्था को देखने लगे, एक दिन उन्होने एक साथ जिला के तमाम थानो के इलाकों मे जोरदार अभियान चलाया जिसमे काफ़ी अपराधी, तस्कर, मवाली, चोर, लुटेरे, फरार कुख्यात अपराधी, दलाल, जुआरि, नशा बाज पकड़े गए, इस अभियान का काफ़ी अच्छा असर हुआ, एसएसपी इस अभियान को जारी रखे, और नतीजा हुआ की काफ़ी माह तक कोई बड़ा अपराध जिला मे नहीं हुआ, कई पर्व मे शांति क़ायम रहा,पर्व मे डी जे बजाने वाले पनाह मागने लगे थे,आज भी जिला वासी एसएसपी श्री मनोज को ह्रदय से याद करते है, उनके किए बेहतर कार्य का गुणगान करते है..मुजफ्फरपुर जिला काफ़ी महत्वपूर्ण जिला है यहां काफ़ी सूझ बुझ से रणनीति तैयार करके ही अनेको एसएसपी एवं एस पी अपराध रोकने मे सफल हुए, एवं बड़े बड़े पर्व शांति पूर्ण सम्पन्न हुआ.एसएसपी श्री मनोज कोई कोताही लापरवाही एवं ढीली व्यवस्था बर्दास्त नहीं करते थे, उनको कोई पुलिस कर्मी गुमराह नहीं कर पाता था, उन्होंने पुलिस पाठशाला आयोजन किए जिससे जिला मे काफ़ी छात्र को लाभ हुआ.एसएसपी सीधा जनता से जुड़ गए थे.उन्होंने गांव गांव मे जनता से सीधा जुड़ने के लिय प्रतेक थानो की पुलिस को संवाद गोस्टी का आयोजन कराया था, जिसका काफ़ी अच्छा असर हुआ था. इससे पुलिस को सुचना तंत्र मजबूत हुए थे, एवं काफ़ी अपराध, तस्करी, माफियागिरी पर रोक लग गय थे.

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button