Jharkhand News जरीसिंघा व गादी में बूथ सशक्तिकरण को लेकर बैठक आयोजित गई।

रिपोर्टर अभिषेक बर्नवाल गिरिडीह झारखण्ड
झारखण्ड:-राज्य के गिरिडीह जिले के धनवार प्रखंड क्षेत्र के जरीसिंघा व गादी में बूथ सशक्तिकरण को लेकर बैठक आयोजित गई। पूर्व आईजी सह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा झारखण्ड लक्ष्मण प्रसाद सिंह के जिसके ग्रामीणों से कई सवाल खड़ा किया जिसमे ग्रामीणों ने कहा कि सांसद आदर्श ग्राम होने के बावजूद इस गांव का मुख्य संडक काफी जर्जर हो गया है जिसको यहाँ केग् रामीणो ने चंदा लगाकर रोड़ को आने जाने लायक बनाया जिसके ग्रामीणों को कुछ राहत मिल सकी ,वही देश के प्रधान मंत्री द्वारा हर घर नल योजना जो आज तक सांसद आदर्श ग्राम को नही मिल पाया है ।कहा कि इस सांसद आदर्श ग्राम गादी में एक बड़ा तालाब है जो यहाँ के किसानों के लिए खेती के लिए बरदान साबित होता है जिसकी मरमत्ती व रखरखाव के लिए जब से भाजपा के संसाद रीतलाल वर्मा हुआ करते थे तब से यह मांग ग्रामीण कर रहे है लेकिन आजतक कोई पहल नही हो पाया ।जिसपर विभागीय पदाधिकारियो से बात की तथा लोगो की शिकायत को हल करने की बात कही ।मौके पर धनवार मंडल अध्यक्ष उत्तम गुप्ता जी,भाजपा नेता पवन साव जी,सांसद प्रतिनिधि श्रीकांत जी,नकुल राय जी ,विजय पांडेय जी,शिबू राय जी, रामकुमार राय जी, केदार महतो जी ,चुरामन महतो जी,रामदेव महतो जी, बिनोद पांडेय जी,रामु साव जी, उपेंद्र सिंह जी, सुरेन्द्रराम जी,रंजीत नारायण देव जी ,अशोक यादव जी ,रोहित राय जी आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे ।


Subscribe to my channel